Advertisment

सर्दियां आ गई घूम आईए धरती पर बसे इन जन्नत पर, भूल नहीं पाएंगे ये खूबसूरत नजारा

भारत में ठंड में घूमना करना एक शानदार अनुभव होता, खासकर जब आप ठंडी हवाओं, बर्फबारी, और सुंदर पहाड़ी को देखते हैं एक अलग ही सुकून मिलता है. हम आपको भारत की 6 बेहतरीन ठंडी जगहों के बारे में बताएंगे जो सर्दियों में घूमने के लिए फेमस है.

author-image
Priya Gupta
New Update
cheap and best india

photo-social media

Advertisment

भारत में ठंड में घूमना करना एक शानदार अनुभव होता, खासकर जब आप ठंडी हवाओं, बर्फबारी, और सुंदर पहाड़ी को देखते हैं एक अलग ही सुकून मिलता है. भारत के अलग-अलग हिस्सों में ऐसी जगहें हैं जहां ठंडी का मौसम अपने शबाब पर होता है और सर्दियों में घूमने का अनुभव और भी खास हो जाता है. यहां हम आपको भारत की 6 बेहतरीन ठंडी जगहों के बारे में बताएंगे जो सर्दियों में घूमने के लिए फेमस है.  

 1. मनाली, हिमाचल प्रदेश 

मनाली एक फेमस हिल स्टेशन है जो अपनी बर्फीली पहाड़ियों, सुंदर घाटियों और रोमांटिक माहौल के लिए जाना जाता है. सर्दियों में मनाली की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, जब पूरी घाटी बर्फ से ढकी होती है. यहां आप सोलंग वैली, रोहतांग पास, और हिडिंबा मंदिर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग जैसे साहसिक खेल भी सर्दियों में मनाली में उपलब्ध होते हैं.  

2. गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर 

गुलमर्ग को "भारत का स्विट्ज़रलैंड" भी कहा जाता है और यह सर्दियों में एक जादुई प्लेस है. यहां बर्फबारी के समय बर्फ से ढकी पहाड़ियों का नजारा दिल छू लेने वाला होता है. स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के शौकियों के लिए यह एक परफेक्ट प्लेस है.  इसके अलावा, आप गुलमर्ग गोल्फ कोर्स, अपारवाथ और अजायबगाह जैसे काफी फेमस जगहों पर जाकर इंजॉय कर सकते हैं.   

3.औली, उत्तराखंड 

औली उत्तराखंड का एक छोटा सा और सुंदर हिल स्टेशन है जो अपनी बर्फबारी के लिए मशहूर है. यह स्थान स्कीइंग के शौकियों के बीच बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां की ढलानें स्कीइंग के लिए अच्छी मानी जाती हैं. यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियां और सुंदर नजारों के कारण औली सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट जगह है. 

4.नैनीताल, उत्तराखंड 

नैनीताल उत्तर भारत के सबसे ज्यादा फेमस हिल स्टेशनों में से एक है और यहां सर्दियों में एक अलग ही आकर्षण होता है. ठंडी हवाओं के बीच नैनी झील के किनारे की वॉक करने में आपको अलग ही शांति और आनंद मिलेगा.सर्दियों में यहां बर्फबारी होती है, और यह नैनीताल को एक शानदार और खूबसूरत जगह बना देता है. आप नैना देवी मंदिर, स्नोव्यू पॉइंट और किलबरी जैसे स्थानों पर घूम सकते हैं.  

5. कश्मीर घाटी 

कश्मीर की घाटी, खासकर श्रीनगर, सर्दियों में इतना सुंदर होता है कि इसे धरती का जन्नत कहते हैं. यहां की ठंडी हवा और बर्फ से ढकी जगहें आपको किसी फिल्म का हिस्सा सा अनुभव कराती हैं. श्रीनगर की डल झील में शिकारा की सवारी, गुलमर्ग और पहलगाम में स्कीइंग, और सोनमर्ग में ट्रैकिंग आपको ठंडी सर्दियों के दौरान एक अद्भूत अनुभव देती हैं.  

6. मुकुतेश्वर, उत्तराखंड  

मुकुतेश्वर उत्तराखंड का एक शांत और कम भीड़-भाड़ वाला हिल स्टेशन है, जो अपनी ठंडी वादियों और अद्भुत नजारों के लिए फेमस है. यह नैनीताल से करीब 50 किमी दूर स्थित है और यहां सर्दियों में बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है. यहां से आपको हिमालय की खूबसूरत रेंज का नजारा दिखाई देता है, जो इस स्थान को सर्दियों में एक खूबसूरत डेस्टिनेशन बनाता है.

ये भी पढ़ें-क्या होती है मां बनने की आखिरी उम्र? AIIMS के शोध खुलासा, इस उम्र की महिलाएं हो जाएं सतर्क

ये भी पढ़ें-सैनिक अपनी किट में छुपाकर रखते थे Condom, वर्ल्ड वॉर-2 में इस काम के लिए करते थे इस्तेमाल

tourist best tourist place in kashmir Best Tourist Place All India Tourist Permit best tourist place in monsoon best tourist place in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment