घूमने के कुछ शौकिन लोग तो पैसा ही नहीं देखते है, वहीं कुछ लोग ऐसी जगह ढूंढते है. जहां पैसा भी कम लगें और जगह भी सुकून वाली हो. लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसी जगह के बारें में सुना है, जो आपको करोड़पति बना सकता हैं. यह जगह बजट में तो है, साथ ही यह एक इंटरनेशनल ट्रिप भी है. यहां आप एक अच्छी लक्जरी वाली लाइफ जी सकते हैं.
भारतीय 1000 रुपये में घूम सकते है
आप वियतनाम में मात्र 1000 रुपये में घूम सकते हैं. यहां आपको स्ट्रीट फूड, खूबसूरत नेचर और बढ़िया संस्कृति देखने को मिलेगी. काफी सारे लोग यहां दिसंबर से लेकर जनवरी तक जाना पसंद करते है. ज्यादातर लोग यहां पर नया साल मनाना चाहते है, क्योंकि यहां पर आप और देशों से ज्यादा सस्ता नया साल मना सकते हैं.
भारत के 1 रुपये कि इतनी किमत
वियतनाम साउथ ईस्ट एशिया में स्थित है. यहां बीच, लेक, जंगल और सफारी तीनों चीजों का मजा ले सकते हैं. यहां आपको भारत का 1 रुपये के बदले 299 वियतनामी डोंग मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें - Sleeping Tips: सावधान! क्या आप भी सोते है इस तरीके से , हो सकती है ये बीमार
ये भी पढ़ें - Most Uncomfortable Question: भूलकर भी किसी से ना पूछें ये सवाल, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
इन जगहों को करें एक्सपलोर
यहां आप हनोई, हो ची मिन्ह, सापा, हा लोंग बे, नहा तरांग, मेकोंग डेल्टा, वार मेमोरियल. वियतनाम में एक ठंडा टूरिस्ट प्लेस है, जिसे हालोंग बे कहा जाता है. इसके अलावा यहां एक स्पेशल प्लेस है जो कि बे ऑफ डिस्कवरिंग ड्रैगन. यह इतना खास है कि यूनेस्को ने इसे दुनिया के विशेष स्थानों की सूची में रखा है. वहीं इसके अलावा लोग यहां के एक फेमस शहर गियांग में जाना काफी पसंद करते है.
ऐसे जाएं वियतनाम
आप दिल्ली से वियतनाम डायरेक्ट फ्लाइट से भी जा सकते हैं. इसका किराया कम से कम 8,466 रुपये है. यहां पहुंचने में आपको 11 घंटे 20 मिनट लगेंगे. यह आपको हो ची मिन्ह सिटी में उतारेगी. यहां से आप कोई होटल बुक कर सकते हैं. यहां आपका एक दिन का रहने का खर्चा कम से कम 1000 रुपये है. इसके अलावा आप टूरिस्ट होटल में रुक सकते हैं. दिन में तीन बार खाने का पूरा खर्च करीब 800 रुपये आ सकता है.
ये भी पढ़ें - Hair Tips: लंबे बालों के लिए करें ये योगा, खुद योग गुरु ने बताएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें - Relationship Tips: 36 आएंगी, 36 जाएंगी मेरी वाली तो मेरी मम्मी ही लाएंगी, लड़के क्यों कहते है ये बात, जानें