दिल्ली में पाकिस्तानी सूट का सबसे सस्ता मार्केट, 1000 रुपये में मिलेगा 15 हजार वाला सूट

क्या आपको पता है पुरानी दिल्ली के दरियागंज में पाकिस्तानी लेडीज सूट ( Pakistani Suit Market in Delhi)के बेस्ट डिजाइन और ऑप्शन आपको आसानी से मिल जाएंगे हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-10-28 at 1.54.43 PM

Diwali Shopping Market in Delhi

Advertisment

Diwali Shopping Market in Delhi: दिवाली आने के बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए अभी तक दिवाली पर पहनने के लिए कुछ खरीद नहीं पाई हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप दिल्ली के एक ऐसे मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं जहां आपको एक से बढ़ कर एक पाकिस्तानी सूट (Pakistani Suit) मिल जाएंगे. यूं तो दिल्ली में कई ऐसे बाजार हैं, जो महिलाओं के कपड़ों के लिए काफी ज्यादा फेमस माने जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है पुरानी दिल्ली के दरियागंज में पाकिस्तानी लेडीज सूट ( Pakistani Suit Market in Delhi)के बेस्ट डिजाइन और ऑप्शन आपको आसानी से मिल जाएंगे हैं. यह मार्केट करीब 25 साल पुरानी है. बहुत से महंगे सूटों की डुप्लीकेट कॉपी भी यहां मिलती है. 

दिल्ली में सबसे सस्ते पाकिस्तानी सूट कहां मिलते हैं? 

दरियागंज की मार्केट (Daryaganj Markets)में आपको सूट की बेहतरीन डिजाइन देखने को मिल जाएंगी. खासकर पाकिस्तान के फेमस डिजाइन और फैब्रिक कपड़ों की डिमांड लेकर महिलाएं यहां पहुंचती हैं. यहां के दुकानदार ने बताया कि यहां पर ओरिजिनल पाकिस्तानी सूट जिनकी कीमत 15 हजार से ज्यादा होती है वो भी बड़ी आसानी से 1000 रुपये तक मिल जाएंगे. अगर आपको डुप्लीकेट कॉपी वाले सूट लेने हैं, तो वो यहां 700 से 800 रुपए में आराम से मिल जाएंगे.

दिवाली पर ट्रेंड में हैं पाकिस्तानी सूट

समय के साथ पाकिस्तानी सूटों की पॉपुलैरिटी लोगों के बीच बहुत ज्यादा हो गई है. खासतौर पर फेमस पाकिस्तानी एक्ट्रेस जिन सूटों को पहनती हैं, वो महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं.

कैसे पहुंचे सूटों की मार्केट 

इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको वायलेट लाइन से जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही आपको दरियागंज के लिए रिक्शा लेना होगा. दरियागंज पहुंचकर आपको मोती महल दरियागंज रेस्टोरेंट के कुछ ही आगे जाकर दाहिनी ओर जाती हुई एक सड़क दिख जाएगी. यहां अंदर जाते ही आपको यह मार्केट आराम से मिल जाएगी. यह मार्केट हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है. आप सुबह 12:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक कभी भी यहां आ सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़: Tips to manage diabetes during diwali: त्योहार पर डायबिटीज कैसे कंट्रोल रखें? जानें ब्लड शुगर को काबू करने का तरीका

Fashion Diwali Shopping Market in Delhi Best Markets in Delhi Street Shopping in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment