Chhath Puja 2024: छठ पूजा एक हिंदू त्योहार है, जो मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में मनाया जाता है. इस दिन भक्त छठी मईया और भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना और कठिन व्रत का पालन करते हैं. इस बार छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर से हो रही है, जिस का पारण 8 नवंबर को होगा. संतान की सलामती और घर-परिवार की खुशहाली के लिए महिलाएं छठ पूजा का कठिन व्रत करती हैं. इस दौरान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है. ऐसे में अगर इस पावन मौके पर घर पर नन्ही राजकुमारी सी बिटिया आ जाए तो समझिए छठी मैया का आशीर्वाद ही मिल गया. छठी मैया के इस सुंदर आशीर्वाद को उनसे प्रेरित नामों से पुकारें. अगर आपको छठ पूजा के दौरान बेटी का नामकरण करना है तो छठी मैया के इन नामों को अपना सकते हैं.
मिधुषा
छठी मैया की बहन को मिधुषा नाम से भी जाना जाता है. बेटी के लिए मिधुषा नाम काफी यूनिक और आधुनिक है.
जयंती
छठी मैया से जुड़ा ही कोई नाम बेटी के लिए रखना है तो जयंती भी सुंदर नाम है. जयंती छठी मैया की बहन का नाम है.
सृष्टि
छठी मैया के कई नामों से एक नाम सृष्टि है. इस नाम का अर्थ प्रकृति या पृथ्वी से है.
कात्यायनी
छठी मैया को कात्यायनी मां के नाम से भी पुकारा जाता है. छठ पर जन्मी बेटी को कात्यायनी नाम दे सकते हैं जो सुंदर होने के साथ ही बाकियों से हटकर होगा.
प्रकृति
इस नाम का अर्थ स्वभाव या मिजाज होता है. प्रकृति नाम बेटी के लिए मॉडर्न और अर्थपूर्ण दोनों है.
अंबा
छठी मैया को माता पार्वती का स्वरूप माना जाता है. मां पार्वती के एक स्वरूप को अम्बा माता भी कहा जाता है. लड़की के लिए अंबा नाम प्यारा और शक्ति से प्रेरित है.
यह भी पढ़ें : Chhath Puja 2024: कभी नहीं देखे होंगे छठ पूजा के लिए ऐसे स्पेशल मेहंदी डिजाइन, अपने लिए यहां से करें सेव