Child Dental Health: ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि जब बच्चे का पहला दांत आता है, तो उन्हें ब्रश नहीं करवाना चाहिए. हम सभी अपने दांतों के साफ-सफाई का खास ध्यान रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब बच्चे का पहला दांत आए, उन्हें तभी से ब्रश कराना जरूरी है. क्योंकि बच्चे के दांतों को भी ब्रश करने और फ्लॉसिंग की आवश्यकता होती है. ऐसे में आपकी छोटी सी गलती आपके बच्चों के दांत और मसूड़े को खराब कर सकती है. बच्चों के विकास में उनके दांतों की स्थिति बेहद महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि जब बच्चे का पहला दांत निकले, तो उनकी सफाई कैसे करनी चाहिए.
दांतों की देखभाल क्यों जरूरी
डॉक्टरों का मानना है कि यदि इस समय सही देखभाल नहीं की गई, तो बच्चे में दांतों की समस्याएं जैसे कैविटी, मसूड़ों में सूजन, और अन्य संक्रमण भी हो सकते हैं. बता दें कि बच्चों के दांत बहुत नाजुक होते हैं. पहली बार दांत निकलने पर, उनके आसपास की जगह भी सेंसिटिव होती है. सही ढंग से ब्रश करने से न केवल दांतों को साफ किया जा सकता है, बल्कि बच्चे को फ्यूचर में दांतों की प्रॉब्लम से भी बचाया जा सकता है
ऐसे कराएं बच्चों को ब्रश
जैसे ही मुंह में दांत आते है तभी से बच्चों के मुंह में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो दांतों की सड़न और दांतों से जुड़ी अन्य प्रॉब्लम्स का कारण बन सकती हैं. इसलिए बच्चे के पहले दांत के निकलते ही, एक छोटे और मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें. बच्चों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए फ्लोराइड रहित टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें. डॉक्टरों की मानें तो बच्चों के नीचे के दांतों को बाहर से ऊपर की ओर धीरे-धीरे साफ करने की कोशिश करनी चाहिए. इसी तरह दांतों के अंदरूनी हिस्से की सफाई करनी चाहिए. ध्यान रहे ब्रश करते समय कम से कम 3-5 मिनट त अपने बच्चों को ब्रश कराएं. बता दें कि बच्चों को नियमित ब्रश कराने से दांतों में कैविटी की संभावना कम होती है. इतना ही नहीं ये मसूड़ों को मजबूत बनाता है और सूजन को रोकता है.
ये भी पढ़ें: Benefits of Water Chestnuts: दिल की सेहत के लिए असरदार फ्रूट, यहां जानें इसके बेहतरीन लाभ
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)