Coconut Oil Benefits: अपने स्किन की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. ऐसे में कुछ लोग अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए अपने चेहरे पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका रोजाना इस्तेमाल हमारे स्किन के लिए फायदेमंद है या नहीं? अगर नहीं जानते तो आज हम आपको बताएंगे कि रोजाना स्किन पर नारियल तेल लगाना कितना फायदेमंद होता है.
नारियल तेल लगाना कितना सही?
बता दें कि नारियल तेल का उपयोग स्वास्थ्य और सौंदर्य को बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसके इस्तेमाल से हमारा स्किन हाइड्रेटेड रहता है. इतना ही नहीं नारियल का तेल हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इस तेल से रोजाना बालों में मालिश करने से बाल लंबे, घने और खूबसूरत दिखते हैं. नारियल तेल बालों के झड़ने को कम करता है और रूखेपन को दूर करने में मदद करता है.
ड्राई स्किन से छुटकारा
स्किन पर मेकअप रोजाना मेकअप करने से हमारी स्किन ड्राई और डैमेज होने लगती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप रोजाना अपने स्किन केयर रूटीन में नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और इससे ड्राइनेस कम होगा. कोशिश करें कि जब भी आप मेकअप कर रहे हों तो अच्छी क्वालिटी का मेकअप ही इस्तेमाल करें.
झुर्रियों से छुटकारा पाएं
नारियल तेल में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं. इसके रोजाना इस्तेमाल से आप अपने झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं. कुछ महिलाएं रोजाना मेकअप करती हैं, जिससे उनकी स्किन जल्दी खराब होने लगती है. ऐसे में आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप मेकअप हटाने के लिए भी नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ड्राई को हाइड्रेट रखने में मददगार
बता दें कि जिन लोगों की स्किन ड्राई हो उन्हें तो रोजाना अपने स्किन पर नारियल का तेल जरूर लगाना चाहिए. इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं. ऐसे में ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए ये एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है, जिससे स्किन में नमी बनी रहती है. जानकारी के मुताबिक रात को सोने से पहले अगर आप अपने स्किन पर नारियल का तेल लगाते हैं तो स्किन के सेल्स रिपेयर होने में ये सहायता करते हैं. इस फायदे के लिए आप रात को सोने से पहले चेहरा साफ करने के बाद नारियल तेल की कुछ बूंदें हाथों पर लेकर इससे चेहरे की अच्छे से मसाज करें. रोजाना इस प्रोसेस को दोहराने से जल्द ही आपको फर्क देखने को मिल जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें: Broccoli Benefits: आज से ही खाना शुरू करें ब्रोकली, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान