Advertisment

Health Tips: होठों के रंग बताते हैं आपके सेहत का हाल, जान लीजिए छुपी बीमारियां

आपकी कई सारी कमियों का पता आपके होठों से ही पता चल जाता है.होंठों के रंग से शरीर में छुपे अलग-अलग रोगों के लक्षणों का पता लगाया जा सकता है.ऐसे में अगर आप भी अपने होठों को देखकर पता लगा सकते हैं. 

author-image
Priya Gupta
New Update
Lips
Advertisment

अगर हमारे शरीर में कोई अंदूरनी बीमारी होती है तो उसका असर चेहरे पर दिखाई देता है.डॉक्टर बीमारी का पता लगाने के लिए अक्सर मरीज की जीभ देखते हैं. लेकिन बहुत कम लोग अपने अपने होठों पर ध्यान देते हैं. आपकी कई सारी कमियों का पता आपके होठों से ही पता चल जाता है.होंठों के रंग से शरीर में छुपे अलग-अलग रोगों के लक्षणों का पता लगाया जा सकता है.ऐसे में अगर आप भी अपने होठों को देखकर पता लगा सकते हैं. 

इन रंगो से पता चलती है कि आपको क्या दिक्कत है

जानकारी के मुताबिक, बहुत से लोगों के होंठ सफेद या पीले होते हैं. अगर होंठों का रंग सफेद या पीला हो, तो यह एनीमिया का संकेत हो सकता है. ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है. अगर होठों का रंग हल्का बैंगनी या हरा हो रहा है तो यह दिल या फेफड़ों की दिक्कत की शुरुआत संकेत हो सकते हैं. अगर ऐसा कुछ आपको दिखाई दे रहा है तो डॉक्टर के पास आज ही जाएं.

लिवर के बारे में भी बताते हैं आपके होठ

होंठों का रंग लाल होने लगता है तो आपके लिवर की कमजोरी का संकेत है. कुछ एलर्जी भी होंठों को लाल कर सकती हैं.अगर आप ज्यादा स्मोक करते हैं तो अक्सर आपके होठों पर काले धब्बे दिखाई देने लगे है और दांतों और मसूड़ों में कोई परेशानी भी के कारण भी होठ काले हो सकते हैं. अगली बार जब आप अपने होठों को देखें तो ध्यान दे कि क्या उनके रंग नॉर्मल से अलग तो नहीं दिख रहा है. ये आपकी सेहत के इंडिकेशन हो सकता है. इसलिए इसे नजर अंदाज न करें.

ये भी पढ़ें-Oranges Benefits: ठंड के मौसम में संतरे खाइए और रहिए हेल्दी, बस जान लें खाने का सही समय

ये भी पढें-रशियन लड़कियों की इस चीज के दीवाने हैं भारतीय, बढ़ती मांग की वजह कर देगी हैरान

ये भी पढ़ें-शरीर को प्रदूषण से लड़ने के लिए मजबूत बनाएंगे ये आयुर्वेदिक नुस्खे, तेजी से बढ़ेगी इम्यूनिटी

5 health tips Beauty And Health Tips health health tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment