Advertisment

क्या है सीओपीडी की बीमारी, इस बढ़ते पॉल्यूशन में और भी हो जाती है खतरनाक

COPD Diseases: दिल्ली के पॉल्यूशन के कारण आम लोगों के स्वास्थ्य पर इसका काफी देखने को मिल रहा है. जिस तरह से पॉल्यूशन बढ़ रहा है ऐसे में एक स्व्स्थ्य इंसान को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है.

author-image
Priya Gupta
New Update
COPD Diseases

photo-social media

Advertisment

COPD Diseases: दिल्ली के पॉल्यूशन के कारण आम लोगों के स्वास्थ्य पर इसका काफी देखने को मिल रहा है. जिस तरह से पॉल्यूशन बढ़ रहा है ऐसे में एक स्व्स्थ्य इंसान को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. तो जरा आप सोचिए की एक जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होती होगी तो उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ रहा होगा. उनके लिए ये पॉल्यूशन कितना खतरनाक हो सकता है. ये पॉल्यूशन उन लोगों के लिए और ज्यादा खतरनाक है जिन्हें सीओपीडी की बीमारी है. ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए कुछ कई सावधानी बरतने की क्या जरूरत है आईए एक्सपर्ट से जानते हैं.

COPD को क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज कहते हैं. यह सांस की एक गंभीर बीमारी है. इस डिजीज में मुंह से फेफड़ों तक की नली में सूजन आ जाती है. इसका कारण कोई एलर्जी भी हो सकता है साथ ही पॉल्यूशन भी. सूजन के कारण सांस लेने में दिक्कत आने लगती है और कुछ मामलों में सांस लेने तक में समस्या होने लगती है. ऐसी स्थिति में तुंरत डॉक्टरों से संपर्क लेना चाहिए.

प्रदूषण बढ़ा देता है खतरा 

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए जीटीबी हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ विजय प्रसाद ने बताया कि सीओपीडी की बीमारी प्रदूषण के कारण और बढ़ जाती है. पॉल्यूशन के कारण लंग्स में धूल और छोटे-छोटे कण चले जाते हैं. डॉ. प्रसाद के मुताबिक, इस समय ओपीडी मेंे सीओपीडी बीमारी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. कुछ मरीजों को भर्ती करने की नौबत आ गई है.

COPD के लक्षण क्या हैं और बचाव

सांस लेने में परेशानी होना, खांसी और कफ होना, सीने में दर्द, थकान औऱ सांस फूलना जैसे लक्षण दिखते हैं. इसके बचवायु प्रदूषण से बचाव के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखें. पॉल्यूशन में बाहर न जाएं. नियमित जांच करवाएं. मास्क पहनकर रहें, घर से बाहर जाने से बचें.

ये भी पढ़ें-मेहंदी केवल खूबसूरती का ही नहीं सेहत का भी रखता है ख्याल, फायदे सुनकर रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें-सर्दियों में रूम हीटर यूज करने वाले हो जाएं सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

ये भी पढ़ें-सर्दियों में हल्दी का न करें ज्यादा इस्तेमाल, एक नहीं हो सकती है कई दिक्कतें

air pollution Air pollution Bihar Lungs copd
Advertisment
Advertisment
Advertisment