Beauty Tips: फ्रूट फेशियल, गोल्ड फेशियल या फिर डायमंड फेशियल में क्या होता है अतंर, स्किन के लिए कौनसा है बेस्ट

Beauty Tips: फेशियल से हर किसी का चेहरा चमक जाता है. फेशियल से हमारे मुरझाए हुए चेहरे में जान आ जाती है. जिससे हमारी स्किन बिल्कुल नई जैसी लगती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
facial
Advertisment

Beauty Tips: किसी की शादी हो, कोई फंक्शन हो या फिर कोई त्योहार हो हर कोई खूबसूरत दिखने के साथ-साथ लोगों की वाहवाही लूटना चाहता है. ऐसे में हम अपनी स्किन का काफी ज्यादा ध्यान रखते है. जिसके लिए हम ना जानें कितने दिन पार्लर की बुकिंग कर लेते है. कभी फेशियल, कभी आईब्रो, तो कभी कुछ. वहीं अब फिल्हाल शादियों में तो रोक लग गई है. लेकिन इसी के साथ त्योहारों का सिलसिला शुरु हो गया है. वहीं अगस्त का महीना त्योहारों की बौछार लेकर आता है. इस महीने में त्योहार शुरु हो जाते है. वहीं इतने सारें त्योहारों में सुंदर दिखने की चाह रखने वाली महिलाओं ने अभी से फेशियल की तैयारी शुरु कर दी होगी. लेकिन वहीं कुछ महिलाओं को समझ नहीं आता है कि कौनसा फेशियल हमारी स्किन के लिए अच्छा है कौनसा नहीं. आज हम आपको बाताएंगे कि कौनसा फेशियल बेस्ट है. 

फ्रूट फेशियल 

नॉर्मल स्किन के लिए आप फ्रूट फेशियल करवा सकती हैं. वहीं अगर आपको टैनिंग की दिक्कत ना हो तो भी आप फ्रूट फेशियल करवा सकती हैं. इसके अलावा यह सबसे सस्ता फेशियल होता है. वहीं आपको अगर टैनिंग की परेशानी है और आप यही फेशियल करवाना चाहती है तो इसको यूज करने से पहले टैन रिमूवल पैक जरूर लगवाएं. 

इसके फायदे 

इससे पिगमेंटेशन हल्का होता है. साथ ही स्किन के ड्राई पैचेज दूर होते है. वहीं इससे पोर्स क्लीन होते है और एक्ने प्रॉब्लम दूर हो जाती है. इसके अलावा स्किन की डलनेस दूर होती है और स्किन का ग्लो बढ़ता है. अगर आपको ब्लैक हेड्स की दिक्कत है, तो इससे वो भी दूर हो जाते है. इससे हमारी स्किन सॉफ्ट बन जाती है.

गोल्ड फेशियल 

ऑयली स्किन के लिए आप गोल्ड फेशियल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसकी किट में गोल्ड इंफ्यूज्ड मास्क, पीएच कंट्रोल करने वाले तत्व और एक्सफोलिएशन और हाइड्रेशन क्वॉलिटी वाली क्रीम्स होती है. यह फ्रूट फेशियल से महंगा होता है. 

इसके फायदे 

इससे स्किन सॉफ्ट बनती है, वहीं स्किन स्मूद लुक में आती है. इससे स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है. वहीं यूथफुल ग्लो के लिए सेल रिजनरेट में हेल्प मिलती है. इससे स्किन रिमूवल और न्यू सेल जनरेशन की मदद से स्किन ग्लो होती है. 

डायमंड फेशियल 

एजिंग साइन्स के लिए आप डायमंड फेशियल का इस्तेमाल कर सकती हैं. वहीं इससे आपकी खोई हुई चमक भी वापस आ जाती है. इसमें आपको क्लींजर से लेकर मसाज क्रीम और मास्क का इस्तेमाल होता है. जिससे कोलेजन बूस्ट होता है. साथ ही इससे खोया हुआ ग्लो वापस आता है. यह फ्रूट और गोल्ड फेशियल से महंगा होता है. 

इसके फायदे  

इससे आपके फेस को एक यंग लुक मिलता है. इसके साथ ही इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा बनता है, वहीं स्किन इलास्टिसिटी भी बढ़ता है. पोर्स क्लीन करने के लिए भी यह बेस्ट है. इससे स्किन टोन सुधरता है, साथ ही फेस का ग्लो बढ़ता है. 

 

 

 

 

Fashion tips facial for skin facial festivals
Advertisment
Advertisment
Advertisment