Advertisment

Diwali 2024 Rangoli Designs: कभी नहीं देखी होंगी दिवाली पर रंगोली की ऐसी यूनिक डिजाइन, 10 मिनट में होंगी तैयार

अगर आपके पास समय की कमी है और आप फटाक से कोई रंगोली बनाना चाहते हैं तो ये डिजाइन आपके काम आ सकते हैं. तो जानते हैं दिवाली 2024 के लिए जल्दी से बन जाने वाले कुछ रंगोली डिजाइन.

author-image
Neha Singh
New Update
Diwali 2024 Rangoli Designs

Diwali 2024 Rangoli Designs

Advertisment

Diwali 2024 Rangoli Designs: धनतेरस के साथ दीपोत्सव के त्योहार का शुभारंभ मंगलवार यानि आज से हो गया है. इस बार दिवाली कुछ लोग 31 अक्टूबर तो वहीं कुछ लोग 1 नबंवर को मनाया जाएगा. दिवाली हो और रंगोली का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता है. लोग दिवाली के लिए अपने घर की सजावट करते हैं. सजावट का एक अभिन्न हिस्सा रंगोली भी है. हर किसी के घर के दरवाजे पर या पूजा वाले कमरे में आपको रंगोली मिल ही जाएगी. लेकिन, अगर आपके पास समय की कमी है और आप फटाक से कोई रंगोली बनाना चाहते हैं तो ये डिजाइन आपके काम आ सकते हैं. तो जानते हैं दिवाली 2024 के लिए जल्दी से बन जाने वाले कुछ रंगोली डिजाइन.

दिया रंगोली डिजाइन (Simple Diya rangoli)

दिवाली पर आप दिया रंगोली डिजाइन बना सकते हैं जो कि बेहद आसान है. इसे आप फटाफट बना सकते हैं. आप डॉट्स को जोड़ते हुए इसे बना सकते हैं और इसमें कई रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस रंगोली डिजाइन को फूलों से और सफेद रंग के कलर से भी कंप्लीट कर सकते हैं और एक खूबसूरत डिजाइन बना सकते हैं.

स्वास्तिक वाली रंगोली (Swastik Rangoli Design)

स्वास्तिक वाली रंगोली डिजाइन सबसे आसान है. आप अपने घर के आगे एक बड़ी सी स्वास्तिक बनाएं और फिर इसके आस-पास फूल बनाएं. इसके आगे फूल लगाएं और फिर दिया जलाएं. इस प्रकार से आप इस डिजाइन को कंप्लीट कर सकते हैं. इसमें आप अलग-अलग प्रकार के रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मोर रंगोली डिजाइन (Peacock rangoli design)

मोर रंगोली डिजाइन बेहद खूबसूरत लगती है और ये काफी रंगीन होती है. आप इसे बना सकते हैं और फिर इसके आस-पास दिया जला सकते हैं. इसमें आप छोटे-छोटे डिजाइन की मदद से एक बड़ी सी रंगोली बना सकते हैं. तो मोर रंगोली इस बार दिवाली पर अपने घर के आगे जरूर बनाएं.

लक्ष्मी चरण रंगोली डिजाइन (lakshmi charan rangoli design)

लक्ष्मी चरण रंगोली डिजाइन को लोग खूब पसंद करते हैं. इसमें आप एक गोल डिजाइन बनाकर एक लक्ष्मी चरण बना सकते हैं. आपको करना ये है कि एक गोला बनाएं और इसमें कोई रंग भर लें. फिर इसके अंदर लाल रंग से लक्ष्मी कमल बना लें. इस प्रकार से आप इस डिजाइन को कंप्लीट कर सकते हैं. आप इसके आस-पास फूल और दिया लगा सकते हैं.

लक्ष्मी कमल रंगोली डिजाइन (lakshmi kamal rangoli design)

लक्ष्मी कमल रंगोली डिजाइन बनाना बहुत आसान है. आप पिंक कलर में कमल का फूल बना सकते हैं और इस पूरे रंगोली डिजाइन को कंप्लीट कर सकते हैं. इस रंगोली डिजाइन को आप बड़े साइज में भी बना सकते हैं. तो इस दिवाली आप इन रंगोली डिजाइन से आप अपने घर की सजावट कर सकते हैं.

ये भी पढे़: Diwali 2024: दिवाली की रात में सोने से जुड़ा टोटका! यहां जानें सच्चाई

Diwali 2024 Rangoli Designs Simple Diya rangoli Swastik Rangoli Design Peacock rangoli design lakshmi charan rangoli design lakshmi kamal rangoli design
Advertisment
Advertisment