/newsnation/media/media_files/2025/10/15/diwali-2025-in-ayodhya-2025-10-15-12-47-45.jpg)
Diwali 2025 In Ayodhya (File Image)
Diwali 2025: दिवाली का पर्व धनतेरस से ही आरंभ हो जाता है. इस पर्व की रौनक पूरे देश में देखने को मिलती है. अयोध्या की दिवाली सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक विश्वस्तरीय सांस्कृतिक उत्सव बन चुकी है. सरयू घाट पर लाखों दीपों की रोशनी एक साथ ऐसे जगमगाती है मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो.
अयोध्या में हर वर्ष आयोजित होने वाला दीपोत्सव न केवल श्रद्धालुओं बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी अविस्मरणीय अनुभव बन जाता है. अगर आप भी इस साल अयोध्या की दिवाली को करीब से देखना चाहते हैं, तो उसके लिए ट्रिप प्लान बनाना बहुत जरूरी है, क्योंकि त्योहार के समय यहां लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है.
कैसे पहुंचे अयोध्या?
अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो अयोध्या जंक्शन या अयोध्या धाम स्टेशन तक बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं. ये स्टेशन दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों से जुड़े हैं. वहीं अगर आप हवाई मार्ग से आते हैं तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब पूरी तरह से चालु हो चुका है.
यह लखनऊ से लगभग 135 किलोमीटर, प्रयागराज से 165 किलोमीटर और वाराणसी से करीब 200 किलोमीटर दूर है, तो यहां पर नेशनल हाईवे के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है.
कहां ठहरें?
दिवाली के समय यहां के सारे होटल और धर्मशालाएं पहले ही भर जाती हैं, इसलिए ट्रिप का प्लान बनाते ही होटल बुक कर लें. राम की पैड़ी, हनुमानगढ़ी और कनक भवन के आसपास कई अच्छे और बजट-फ्रेंडली ठहरने के ऑप्शन उपलब्ध हैं.
पर्यटन स्थल
राम जन्मभूमि परिसर और श्री राम मंदिर अयोध्या यात्रा का सबसे प्रमुख हिस्सा है. सरयू आरती, रामलीला मंचन और दीपोत्सव की झांकियां देखना न भूलें. राम की पैड़ी पर जगमगाते दीपों का दृश्य गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा है और इसे देखने का अनुभव जीवन भर याद रहेगा.
ट्रैवल टिप्स
दिवाली के समय यहां पर बहुत भीड़ बहुत रहती है, इसलिए कोशिश करें कि हल्के सामान ही लेकर जाएं, जिससे यात्रा में आसानी हो. मोबाइल चार्जर, पानी की बोतल और पावर बैंक साथ रखें. रुकने के लिए पहले से ही होटल और परिवहन की बुकिंग पक्की कर लें वरना दिक्कत झेलनी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: क्या आप भी मुंह के छालों से परेशान हैं? यहां जानिए बाबा रामदेव का रामबाण नुस्खा और घरेलू उपाय