/newsnation/media/media_files/2025/10/14/diwali-2025-date-2025-10-14-10-21-39.jpg)
Diwali Date 2025 (File Image)
Diwali Date 2025: दिवाली को दीपावली के नाम से भी जाना जाता है जो हिंदुओं का सबसे प्रमुख पर्व माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, दिवाली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस शुभ त्योहार पर लोग अपने घरों में रंगोली बनाते हैं, दीए जलाते हैं और रंग बिरंगी लाइट्स से घरों को सजाते हैं.
दिवाली का पंच दिवसीय त्योहार धनतेरस से शुरु हो जाता है. ऐसे में चलिए आपको विस्तार से बताते हैं दिवाली के तिथि के बारे में और महालक्ष्मी पूजान के लिए शुभ दिन.
कब है दिवाली और छोटी दिवाली?
हर साल दिवाली का पर्व 5 दिनों में मनाया जाता है जिसकी शुरुआत धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज तक समापन होता है. लेकिन इस बार लोग दिवाली को लेकर काफी कंफ्यूजन है. तो आपको बता दें कि दिवाली उसी दिन मनाई जाती है जिस दिन प्रदोषकाल से लेकर रात तक अमावस्या तिथि मौजूद रहती है और ऐसा 20 अक्तूबर 2025 को ही हो रहा है.
इसलिए दिवाली पर्व 20 अक्टूबर 2025 यानी सोमवार को ही मनाया जाएगा. वहीं छोटी दिवाली 19 अक्टूबर 2025, धनतेरस 18 अक्टूबर 2025, गोवर्धन पूजा 22 अक्टूबर 2025 और भाई दूज 23 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा.
महालक्ष्मी पूजन के लिए कौन-सा दिन रहेगा शुभ?
दिवाली लक्ष्मी पूजन के लिए पूजन मुहूर्त 20 अक्टूबर 2025 की शाम 07 बजकर 08 मिनट तक रहेगा. इस दिन प्रदोष काल शाम 05 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. जबकि वृषभ काल शाम 07 बजकर 08 मिनट से 09 बजकर 03 मिनट तक रहेगा.
इस दिन रहेगा अमावस्या काल
21 अक्टूबर 2025 को अमावस्या तिथि शाम 05 बजकर 43 मिनट तक रहेगी लेकिन इस दौरान प्रदोष या निशीध काल का योग नहीं रहेगा. इसलिए इस दिन दीपावली का रात्रि पर्व नहीं मनाया जाएगा. हालांकि जो लोग ऑफिस में कर्मियों के साथ पूजा करना चाहते हैं वे 21 अक्टूबर की सुबह अमावस्या तिथि के दौरान लक्ष्मी पूजन कर सकते हैं.
लेकिन मुख्य पूजा और दीपदान 20 अक्टूबर की रात में ही किया जाना शुभ रहेगा. अधिकतर हिंदू त्योहार उदया तिथि यानी सूर्योदय के समय उपस्थित तिथि के अनुसार मनाए जाते हैं. यह रात्रि का पर्व है जो अमावस्या की रात को प्रदोष काल में मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025: सिर्फ भारत ही नहीं उत्तर से दक्षिण तक, इन देशों में अलग-अलग अंदाज में मनाई जाती है दीपावली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us