Advertisment

Diwali Car Tips: दिवाली पर पटाखे की जरा सी चिंगारी कर सकती है कार को स्वाहा, अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स

हर दिवाली ऐसी कई घटनाएं दर्ज होती हैं. ऐसी किसी दुर्घटना से बचने के लिए, यहां हम आपको इस दिवाली अपनी कार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सुझाव बता रहे हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Diwali Car Tips

Diwali Car Tips

Advertisment

Diwali Car Tips: दीपोत्सव की शुरुआत 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ हो जाएगी. हर घर में इन दिनों दिवाली को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. दिवाली का त्योहार लोगों में उत्साह और उमंग भर देता है. दिवाली वाले दिन लोग हर्ष और उल्लास में पटाखें चलाते हैं. लेकिन त्योहार के समय कार को पटाखों से बचाना एक चुनौती होती है. कई बार पटाखे की चिंगारी से गाड़ियों में आग लग जाती है. हर दिवाली ऐसी कई घटनाएं दर्ज होती हैं.  ऐसी किसी दुर्घटना से बचने के लिए, यहां हम आपको इस दिवाली अपनी कार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सुझाव बता रहे हैं. इन तरीकों के बारे में जिसको अगर आप फॉलो करते हैं तो आपकी गाड़ी सेफ रहेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

दिवाली पर कार की विंडो बंद रखें

दिवाली के दौरान कार की खिड़की को ध्यान से बंद रखें. खुली खिड़कियों से पटाखों का धुआं, धूल, और चिंगारियां कार के अंदर आ सकती हैं, जो आपकी सेहत और कार दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं.

कार पर कवर न डालें 

कार को धूल-मिट्टी और धूप से बचाने के लिए लोग उसपर कवर डालकर रखते हैं. लेकिन दिवाली के समय ऐसा न करें. कार के कवर आमतौर पर प्लास्टिक या कपड़े के होते हैं, जो आसानी से आग पकड़ सकते हैं. पटाखों या मोमबत्तियों की चिंगारी कवर पर पड़ने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

कार में अग्निशामक यंत्र रखें 

किसी भी अनहोनी से बचने के लिए आपकी कार में एक छोटा अग्निशामक यंत्र हमेशा होना चाहिए, खासकर दिवाली के समय. छोटी आग को फैलने से पहले बुझाने में यह बेहद काम आता है. ध्यान रहे कि इसे कार में रखना ही काफी नहीं, आपको इसे इस्तेमाल करना भी आना चाहिए.

सुरक्षित जगह पर करें पार्किंग

पार्किंग का विशेष तौर पर ध्यान रखें. दिवाली के दौरान कार के लिए सुरक्षित पार्किंग स्पॉट चुनना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह बेहद जरूरी है. कार को खुली जगह पर पार्क करने से बचें, क्योंकि पटाखों की चिंगारी आपकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा सकती है. यदि जरूरत हो तो पैसे देकर भी कार को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़: Tips to manage diabetes during diwali: त्योहार पर डायबिटीज कैसे कंट्रोल रखें? जानें ब्लड शुगर को काबू करने का तरीका

Diwali Car Tips diwali safety diwali safety tips for vehicles दिवाली 2024 दिवाली पर कार की सुरक्षा
Advertisment
Advertisment