दांतों की समस्या को न करें नजरअंदाज, हो सकती है गंभीर बीमारी

आज के खान-पान के चक्कर में दांतों से जुड़ी समस्याएं अब आम बात हो गई है. इसलिए कई बार लोग इन्हें छोटी-मोटी प्रॉब्लम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार ये किसी गंभीर बीमरी का संकेत हो सकते हैं.

author-image
Pooja Kumari
New Update
sfcsf
Advertisment

Dental Problems: आज के खान-पान के चक्कर में दांतों से जुड़ी समस्याएं अब आम बात हो गई है. इसलिए कई बार लोग इन्हें छोटी-मोटी प्रॉब्लम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार ये किसी गंभीर बीमरी का संकेत हो सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि अगर इससे संबंधित कोई भी लक्षण आपको दिखें तो इसे नजरअंदाज न करें, बल्कि तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और उनसे संपर्क करे. 


इन चीजों को न करें नजरअंदाज 

बता दें कि मुंह, होंठ, जीभ और गले को प्रभावित करने वाले ओरल कैंसर को अक्सर कम गंभीर दांतों की समस्या समझकर लोग भूल कर देते हैं. बेहतर होगा कि इसकी पहचान शुरू में ही कर लिया जाए, ताकि समय रहते आप इसका ट्रीटमेंट शुरू कर सकें. बता दें कि कभी-कभी कुछ तीखा खा लेने या फिर जीभ कट जाने से मुंह में छाला आना आम बात है, लेकिन अगर ये समस्या लंबे समय तक बनी रहती है तो ये मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है. वहीं अगर आपको अपने मुंह, जीभ या गले में गांठ या कोई मोटा पैच दिखाई देता है जो ठीक नहीं होता है, तो इसकी जांच करवाना जरूरी है. जांच करवाने के बाद इसका ट्रीटमेंट भी करें. 

आवाज में बदलाव

जानकारी के मुताबिक अगर दो हफ्ते से ज्यादा दिनों तक आपकी आवाजों में कर्कशता या आवाज में बदलाव महसूस हो तो, तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें. क्योंकि ये लक्षण मुंह या गले के कैंसर से जुड़े हो सकते हैं, खासकर अगर इसके साथ लगातार खांसी या गले में गांठ जैसा महसूस हो तब और भी सतर्कता की आवश्यकता है. अगर आपको खाना खाते समय निगलने में कठिनाई महसूस हो तो ये लक्षण भी गले के कैंसर के संकेत हो सकते हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि अगर आपके मसूड़ों से लगातार ब्लीडिंग आ रही है तो इसे इग्नोर न करें, बल्कि डॉक्टर से सलाह लें. क्योंकि ये मुंह के कैंसर जैसी किसी गंभीर बिमारी का संकेत हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें: Tulsi Water Benefits: खाली पेट तुलसी का पानी पीने के फायदे जानकर उड़ जाएंगे होश

mouth cancer dental problems
Advertisment
Advertisment
Advertisment