Advertisment

मांग में सिंदूर लगाते समय न करें ये गलती, हरतालिका तीज से पहले जान लें सही तरीका

सोलह श्रृंगार में सबसे ज्यादा महत्व सिंदूर का होता है. शादी के बाद महिलाओं के लिए सिंदूर लगाना सिर्फ एक रस्म ही नहीं है, बल्कि यह उनके इमोशन से भी जुड़ा है.

author-image
Neha Singh
New Update
sindoor

सिंदूर लगाने का सही तरीका

Advertisment

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज का दिन हर सुहागिन महिला के लिए बेहद खास होता है. हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर मां गौरी और महादेव की पूजा करती हैं. इस साल ये तिथि 6 सितंबर को पड़ रही है. हरतालिका तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं.  सोलह श्रृंगार में सबसे ज्यादा महत्व सिंदूर का होता है. अगर आप इसे सही तरीके से मांग में भरती है, तो ये आपके लुक को और भी बढ़ाने का काम करता है, जबकि गलत तरीके से लगाया गया सिंदूर (sindoor) आपके बालों और चेहरे पर फैल सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में. 

ये है सिंदूर लगाने का सही तरीका

सिंदूर लगाते समय अपके हाथ को स्थिर रखना जरूरी होता है. इसके लिए बेहतर होगा कि आप पहले आइने के सामने बैठ जाएं और उसके बाद इसे लगाएं. ऐसा करने से ये फैलेगा नहीं और सीधा रहेगा. अगर आप पाउडर वाला सिंदूर लगा रही हैं, तो इसे उंगलियों की जगह सिंदूर स्टिक की मदद से लगाएं.  बेहतर होगा अगर आप लिक्विड सिंदूर लगाएं वो भी वाटरप्रूफ.

हेयर स्टाइल का रखें ध्यान 

सिदूंर लगाते समय हेयर स्टाइल का भी ध्यान रखें. अगर आपके हेयरस्टाइल का मिडिल पार्टिशन लंबा है तो आप सिर पर अधिक सिंदूर लगा सकती हैं. जबकि अगर आप साइड पार्टिशन करती हैं तो आपके लिए माथे के बीच में एक प्यारा सा डॉट काफी है.

वेस्टर्न ड्रेस के साथ ऐसे लगाएं 

अगर आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ सिंदूर लगाने की सोच रही हैं, तो आप अपने हेयरलाइन के पास मिडिल में एक डॉट बनाएं और आपके आंखों के मेकअप को स्‍मोकी लुक दें. ऐसा करने से आप बहुत खूबसूरत लगेंगी.

बिंदी का करें इस्तेमाल 

आप लाल, कत्‍थई या गहरे रंग के सिंदूर का इस्‍तेमाल बिंदी की तरह कर सकती हैं. आप चाहें तो क्रॉन्‍ट्रास्‍ट मैच बनाकर भी बिंदी का चुनाव कर सकती हैं. इस तरह आपका चेहरा गॉर्जियस दिखेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Periods से पहले क्यों चिड़चिड़ी हो जाती हैं लड़कियां, डॉक्टर ने बताया सॉल्यूशन

Hartalika Teej 2024 fast hartalika teej 2024 सिन्दूर कैसे लगाएं सिंदूर लगाने का सही तरीका
Advertisment
Advertisment
Advertisment