Advertisment

क्या सेनेटरी पैड और टैम्पोन की होती है कोई एक्सपायरी डेट, जाने कितना खतरनाक सेहत के लिए

पीरियड्स में ज्यादातर महिलाएं पैड का इस्तेमाल करती है. वहीं इन दिनों पीरियड्स में होने वाले टैम्पोन भी काफी ज्यादा चल रहे है. वहीं काफी सारी महिलाएं ऐसी होती है. जो कि अपने घर के राशन में ही पैड को मंगवा लेती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सेनेटरी पैड और टैम्पोन (Social Media)सेनेटरी पैड और टैम्पोन (Social Media)

सेनेटरी पैड और टैम्पोन (Social Media)

Advertisment

पीरियड्स में ज्यादातर महिलाएं पैड का इस्तेमाल करती है. वहीं इन दिनों पीरियड्स में होने वाले टैम्पोन भी काफी ज्यादा चल रहे है. वहीं काफी सारी महिलाएं ऐसी होती है. जो कि अपने घर के राशन में ही पैड को मंगवा लेती है. पीरियड्स के दौरान महिलाएं अपने रोज के काम को आत्मविश्वास के साथ करने से लेकर सेहत को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सेनेटरी पैड और टैम्पोन का इस्तेमाल करती है. पीरियड्स के दौरान यूज किए जाने वाले पैड्स, रक्त के भारी प्रवाह को अवशोषित करने की क्षमता रखते हैं और इसलिए महिलाएं पहले से ही अपने घर के राशन की तरह इन्हें भी ज्यादा मात्रा में खरीदकर स्टॉक में रख लेती हैं.लेकिन क्या वाकई मुश्किल दिनों में काम आने वाले ये सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं या नहीं. क्या पैड और टैम्पोन की भी कोई एक्सपायरी डेट होती है. आइए आपको बताते है. 

पैकेट के पीछे की डेट चेक करें 

ज्यादातर मामलों में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल सेहत के लिए सुरक्षित माना गया है. इसके बावजूद भी कई स्टडी में सामने आया है कि पैड और टैम्पोन भी एक्सपायर होते है. सैनिटरी पैड के पैकेट पर आमतौर पर उसकी मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखी हुई होती है. बाजार से सैनिटरी पैड खरीदते या उसका उपयोग करते समय पैकेजिंग पर एक्सपायरी डेट को एक बार जरूर चेक करें. 

इतने टाइम बाद ना करें टैम्पोन और कप 

सेनेटरी पैड और टैम्पोन की एक्सपायरी डेट अधिकतर पांच साल होती है जबकि मैन्सट्रुअल कप कई सालों तक चल सकते हैं. लेकिन कप को हर 1 या 2 साल में बदलने की सलाह दी जाती है. खासकर तब अगर उसमें कोई छेद या दरार हो. सेहत के लिहाज से पुराने पीरियड उत्पादों का उपयोग करने से बचना चाहिए.

इन चीजों से बनते हैं पैड 

ज्यादातर लोगों को लगता है कि जो पैड में सफेद चीज होती है, वो साफ होती है. अधिकांश लोग मानते हैं कि जो सफेद है, वो साफ है. लेकिन आपको बता दें, सैनिटरी पैड को ब्‍लीच से चमकदार और सफेद बनाया जाता है. ब्लीच करने के लिए डाइऑक्सिन नाम के रसायन का यूज किया जाता है. जो लिवर की सेहत खराब करने से लेकर त्वचा को काला,पेल्‍विक की सूजन, हार्मोनल शिथिलता, मधुमेह और ओवरी के कैंसर और इम्‍यूनिटी से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है.

एक्सपायर्ड पैड और टैम्पोन से क्या खतरे 

अगर आप एक्सपायरी पैड या फिर टैम्पोन का इस्तेमाल करत हैं, तो ओवरी में कैंसर, बांझपन, हार्मोनल शिथिलता, चकत्ते, योनि में एलर्जी, पेल्‍विक एरिया में सूजन, थायराइड की खराबी, एंडोमेट्रियम से संबंधित बीमारियां होती है. 

इन बातों का रखें ध्यान 

पीरियड्स के दौरान प्राइवेट पार्ट को सूखा रखें. अपना पैड हर 5-6 घंटे में बदलें -यूरिन इंफेक्शन से बचने के लिए पीरियड्स के दौरान पर्याप्त पानी पिएं. अंडरवियर को नियमित रूप से साफ करें. अंडरवियर को धोकर धूप में सुखाएं. 

ये भी पढ़ें - अगर आप भी अपने बच्चें को साथ में सुलाते हैं, तो हो जाएं सावधान, जा सकती है जान

ये भी पढ़ें - इन तरीकों से प्रोस्टेट को बढ़ने से रोके, जवानी में करेंगे ये उपाय तो बुढ़ापे में नहीं होगी ये दिक्कत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

periods manufacture sanitary pads sanitary pads Expiry Date Using Tampons
Advertisment
Advertisment