Advertisment

Dress for Interview: इंटरव्यू में भूलकर भी न पहनें ऐसे कपड़े, लुक का रखें खास ख्याल, दिखेंगे फुल कॉन्फिडेंट

इंटरव्यू में आपके पहनावे से ही सामने वाले पर आपका पहला इंप्रेशन पड़ता है, जिससे वो आपको जज करते हैं. हर इंटरव्यू में आपकी डिग्री और पढ़ाई के साथ-साथ आपकी पर्सनैलिटी को भी देखा जाता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Dress for Job

Dress for Interview

Advertisment

Dress for Interview: अपनी मनपंसद नौकरी पाने का सपना हर किसी का होता है. नौकरी हासिल करने के लिए सबसे जरूरी पड़ाव इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू क्लीयर होने के बाद ही आपको अपनी ड्रीम जॉब मिलती है. ऐसे में इंटरव्यू वाला दिन बेहद खास हो जाता है. अगर आप भी इंटरव्यू देने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. इंटरव्यू के लिए पढ़ाई करने के साथ-साथ आपको अपने लुक पर भी ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में भूलकर भी ऐसे कपड़े न पहनें जिससे आपका दिन बनते बनते रह जाए. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

पहला इंप्रेशन है जरूरी 

इंटरव्यू में आपके पहनावे से ही सामने वाले पर आपका पहला इंप्रेशन पड़ता है, जिससे वो आपको जज करते हैं. इसलिए इस दिन अच्छा दिखना काफी जरूरी होता है. हर इंटरव्यू में आपकी डिग्री और पढ़ाई के साथ-साथ आपकी पर्सनैलिटी को भी देखा जाता है.

फॉर्मल कपड़े पहनें

इंटरव्यू के लिए फॉर्मल कपड़े पहनें.पुरुषों को कोट-पैंट, अच्छी क्वालिटी की शर्ट और टाई इंटरव्यू के वक्त पहननी चाहिए. वहीं महिलाओं को भी सिंपल फॉर्मल कपड़े ही पहनने चाहिए. अगर आप पैंट और शर्ट नहीं पहनना चाहती तो सूट भी कैरी कर सकती हैं. 

साफ और  प्रेस किए हुए कपड़े चुनें 

इंटरव्यू के लिए साफ और  प्रेस किए हुए कपड़े चुनें. आप जो भी कपड़े पहनें वो अच्छी तरह से साफ और अच्छे से प्रेस किए हुए होने चाहिए. दाग वाले और सिलवटों वाले कपड़े आपकी छवि को पहली बार में ही खराब कर सकते हैं. 

रंग का भी रखें खास ख्याल 

इंटरव्यू के दौरान जिन कपड़ों को पहनने का सोच रहें उनके कलर का भी खास ख्याल रखें. गहरे रंग जैसे नेवी ब्लू, काला, ग्रे, या हल्का नीला, सादे और शालीन लगते हैं. आप इन्हीं रंगों का आउटफिट पहनें. अगर डार्क रंग नहीं पसंद तो एक दम लाइट शेड के कपड़ों का चयन भी कर सकते हैं. 

ऐसे कपड़ों का भूल से न करें चुनाव 

इंटरव्यू के लिए बहुत ध्यान से कपड़ों का चुनाव करें. गलती से भी बहुत अधिक चमकदार रंग के कपड़े नहीं पहनें. ये देखने में काफी अजीब लगते हैं. रंगों का ध्यान रखने के साथ-साथ ये भी ध्यान रखें कि ज्यादा कैजुअल कपड़ों में इंटरव्यू देने न जाएं. जींस, टी-शर्ट, स्नीकर आदि न पहनें. बहुत टाइट या ओवर साइज कपड़ों से भी दूरी बनाकर रखें. 

ये बातें भी हैं जरूरी 

इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपके बाल अच्छे से बने हों. पुरुष खासतौर अपनी दाढ़ी का ध्यान रखें कि आपकी दाढ़ी सही से कटी हो. इसके साथ ही नाखून साफ और अच्छे से कटे हुए हों. महिलाएं ध्यान रखें कि उनका मेकअप हल्का हो. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मोबाइल के ट्रांसपेरेंट कवर पर लगा दाग मिनटों में होगा साफ, फॉलो करें ये ट्रिक

Dress for interview fashion tip what mistakes should be avoided during an intervie fashion tips for office wear google discover इंटरव्यू में कैसे कपड़े
Advertisment
Advertisment
Advertisment