मीठा काफी लोगों की पसंद होगा, वहीं हाल ही में आयुर्वेद में बताया है कि खाने के बाद मीठा खाने से काफी सारी दिक्कत दूर होती है. आयुर्वेद में मीठे पदार्थों को बहुत महत्व दिया जाता है. आयुर्वेद के अनुसार, मीठा स्वाद पित्त को शांत करता है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. इसके अलावा इससे पाचन की क्रिया भी बेहतर होती है और खाना पच भी जाता है. वहीं इससे मन भी खुश रहता है और डिप्रेशन भी कम होता है. आइए आपको मीठा खाने के फायदे बताते है.
ये है मीठा खाने के फायदे
एसिडीटी में आराम
मीठा खाने से पेट में अम्ल की मात्रा कम होती है, जिससे एसिडिटी और सीने में जलन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
पाचन क्रिया में सुधार
अगर आप खाने के बाद मीठा खाते है, तो इससे पाचन क्रिया अच्छी होती है.
शरीर जल्दी रिकवर होता है
मीठा खाने से शरीर को तुरंत ऊर्जा मिलती है. विशेषकर व्यायाम करने के बाद मीठा खाने से शरीर जल्दी रिकवर हो जाता है.
डिप्रेशन कम
मीठा खाने से मस्तिष्क में सेरोटोनिन नामक हार्मोन का स्तर काफी बढ़ता है, जो कि मन को काफी ज्यादा शांत करता है.
पाचन तंत्र को स्ट्रोंग
मीठा खाने से आंतों की मसल्स मजबूत होती हैं और पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है.
कितना मीठा सेहत के लिए बेस्ट
मीठा खाना जरूरी है, लेकिन ज्यादा मीठा खाने से मोटापा, डायबिटीज और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
कौन सा मीठा खाना सही
आयुर्वेद के अनुसार, खाने के बाद ताजा फल, शहद, गुड़ या मिश्री को खाना सबसे अच्छा होता है. इनमें नेचुरल शुगर होती है जो शरीर के लिए फायदेमंद होती है. प्रोसेस्ड शुगर या चीनी से बनी मिठाइयों से बचना चाहिए क्योंकि इनमें कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है और ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं.
मीठे का सेवन बैलेंस
खाने के बाद थोड़ा सा मीठा खाने से काफी स्वास्थय लाभ होते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मीठे का सेवन बैलेंस होना चाहिए. ज्यादा मीठा खाने से नुकसान भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें - अगर आप भी चाय के साथ खाते है ये चीज, तो हो जाएं सावधान, वरना हो जाएगी ये खतरनाक बीमारी
ये भी पढ़ें - कहीं मोटापा तो नहीं आ रहा आपकी इंटिमेट लाइफ के बीच, जानें एक्सपर्ट की राय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)