Best Honeymoon Destinations for Winter: नवंबर में शादियों का सीजन (Wedding Season 2024) शुरू हो जाएगा. देव उठनी ग्यारस के बाद से ही देश भर में बैंड बजने लगेंगे. आमतौर पर लोग सर्दियों में शादी करना पसंद करते हैं. सर्दी में शादी के बाद ज्यादातर कपल्स हनीमून के लिए बाहर जाते हैं. यूं तो हनीमून पर जाने के लिए देश में (Best Honeymoon Places In India)कई खूबसूरत जगह मौजूद हैं, लेकिन आप लाइफ टाइम इस खास पल को यादगार बनाना चाहते हैं तो हनीमून के लिए कुछ फेमस डेस्टिनेशन (Famous destination) को चुन सकते हैं. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे भारत के पांच ऐसे हनीमून डेस्टिनेशन (winter Honeymoon Destinations) के बारे में, जो सर्दियों में न्यूली वेड्स कपल के लिए किसी जन्नत से काम नहीं है.
अंडमान निकोबार, आइलैंड
शादी के बाद आप हनीमून के लिए अंडमान निकोबार जा सकते हैं. भारत में बसा यह आइलैंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी मशहूर है. यहां का शांत नीला पानी, सफेद रेत और ढेर सारी हरियाली आपके हनीमून को यादगार बना देगा. यह जगह न्यूली वेड्स कपल्स के बीच काफी प्रचलित है. अगर आप एडवेंचर लवर हैं, तो यहां स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और सेलिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं.
जम्मू कश्मीर, कश्मीर
जम्मू-कश्मीर हनीमून के लिए परफेक्ट जगह है. यहां सर्दियों में न सिर्फ आप क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं, बल्कि खूबसूरत बर्फबारी का नजारा भी देख सकते हैं. बर्फ की मोटी चादर से ढके कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है. साथ ही अगर आप रोमांच प्रेमी हैं, तो यहां स्कीइंग या स्नो बोर्डिंग जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.
मुन्नार, केरल
केरल का मुन्नार सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए परफेक्ट जगह है. ये न्यूली वेड्स कपल्स के बीच हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर काफी मशहूर है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ चाय के बागान, ढेर सारी हरियाली और कई सारे खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. पार्टनर के साथ सुरम्य घाटियों पर ट्रैकिंग के लिए भी जा सकते हैं.
ऊटी, तमिल नाडु
सर्दियों में आप ऊटी जा सकते हैं. यह दक्षिण भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. इस शहर को हिल स्टेशन की रानी कहा जाता है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ परफेक्ट हनीमून एंजॉय करना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए ही है. आप यहां की मशहूर टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं
औली, उत्तराखंड
उत्तराखंड की खूबसूरती किसी से छिपी नहीं है. शादी के बाद आप यहां घूमने जा सकते हैं. आप यहां जोशीमठ, पांडुकेश्वर और गोपेश्वर की पहाड़ियों से खूबसूरत सनराइज और सनसेट देख सकते हैं. साथ ही आप यहां बर्फ में मौज-मस्ती करते हुए स्वादिष्ट गढ़वाली व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें : IRCTC का सबसे सस्ता टूर पैकेज लांच, नवंबर-दिसंबर के लिए अभी से कर लें बुकिंग