/newsnation/media/media_files/2025/04/19/LRzcvfTmFOaixBGzBoGT.jpg)
श्रद्धा कपूर Photograph: (Social Media)
Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने सिंपल अंदाज के लिए जानी जाती है. वह जिस भी लुक में आती है फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं. हाल ही में वह ग्लैमरस लुक में नजर आई है. दरअसल, एक्ट्रेस एक कॉर्पोरेट इवेंट में नजर आई हैं, जिसमें वह बॉसी लुक में दिखाई आ रही है. इस इवेंट में उन्होंने वाइट कलर का टू-पीस को-ऑर्ड सेट पहना था. एक्ट्रेस अपने फैशन से चर्चा में रहती है.
को-ऑर्ड सेट पहना
श्रद्धा ने इवेंट के लिए माजे ब्रांड का एक शानदार को-ऑर्ड सेट पहना, जो नए ट्रेंड्स सेट कर रहा है. एक्ट्रेस ने वाइट बस्टियर टॉप और मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट पहनी थी. यह स्ट्रैपलेस बस्टियर का सिल्हूट बॉडी फिट था, जो श्रद्धा को बॉडी कर्व्स खूबसूरती से फ्लॉन्ट करने दे रहा था.
उनकी ड्रेस की कीमत
बस्टियर में मोती से बने फूलों वाले बटन थे, जो उसे शाही बना रहे थे. बस्टियर की दोनों तरह फ्लैप पॉकेट थी. श्रद्धा कपूर ने अपने फैंसी बस्टियर को मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट के साथ पेयर किया. उनके बस्टियर टॉप की कीमत 28,500 रुपये और फ्लेयर्ड पैंट की कीमत भी 28,500 रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Male Menstruation क्या है? पढ़ें कैसे महिलाओं के पीरियड्स से अलग है पुरुषों के मासिक धर्म
मेकअप और ज्वैलरी
श्रद्धा ने अपने कॉर्पोरेट लुक को दो सिल्वर मेटैलिक कफ ब्रेसलेट और गोल्ड डेंगलिंग इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने को-ऑर्ड सेट के साथ क्रिश्चियन लुबोटिन डेग्रास्ट्रास पंप्स पहने, जिसमें रहाइनस्टोंस जड़े हुए थे. इन पंप्स की कीमत 1,25,000 रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. एक्ट्रेस ने अपने लुक के लिए सॉफ्ट ग्लैम मेकअप चुना और अपने बालों को सॉफ्ट वेवी स्ट्रेंड में खुला छोड़ा था.
ये भी पढ़ें- World Liver Day 2025: वर्ल्ड लिवर डे पर जानें कब और किसने की इसकी शुरुआत, देखें इतिहास और थीम
ये भी पढ़ें- शाकाहारी हैं तो परेशान मत होइए, विटामिन बी12 से भरपूर हैं ये खाद्य पदार्थ, जानिए कैसे