Advertisment

सर्दियों में इन Accessories को वॉडरोब में करें शामिल, स्टाइलिश लुक होगा हासिल

सर्दी हो या गर्मी लड़कियों को फैशन करना बेहद पसंद होता है लेकिन, उनका फैशन एक्सेसरीज के बिना अधूरा होता है. तो चलिए, इस मौसम में कपड़ों के साथ कौन-सी एक्सेसरीज कैरी कर सकते है. उस पर एक नजर डाल लीजिए.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
accessories in winter

accessories in winter( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

गर्मी हो या सर्दी स्टाइलिश लुक कौन नहीं पाना चाहता. लड़के हो या लड़कियां सभी को क्लासी लुक पसंद होता है. लड़कियां अपने आउटफिट पर जितना ध्यान देती है. उतनी ही अपनी एक्सेसरीज का भी रखती है. वैसे भी लड़कियों को फैशन करना बेहद पसंद होता है. वैसे भी ठंड के मौसम में एक्सेसरीज और भी अच्छी लगती है. वैसे भी लुक एक्सेसरीज के बिना अधूरा होता है. तो चलिए आपको ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताते है जिन्हें पहनकर आप सबसे अलग और खूबसूरत लगेंगे. 

यह भी पढ़े : बच्चों के दिमाग की होगी प्रगति, जब बनवाएंगे उनके कमरे में इस दिशा में खिड़की

ईयरिंग्स 
आप अपने स्टाइल में ईयरिंग्स शामिल कर सकते है क्योंकि ये आपके ट्रेडिशनल लुक को बहुत अट्रैक्टिव बनाते है. वहीं वेस्टर्न वियर के साथ स्टोन या डायमंड के ईयरिंग्स, ड्राप डाउन ईयरिंग्स वगैराह कैरी कर सकते है. 

ब्रोच 
वूलेन ड्रेस के साथ अगर आप कुछ एक्सेसरीज पहनने का सोच रहे है तो आप ब्रोच भी कैरी कर सकते है. इससे स्टनिंग लुक मिलता है. इसके लिए आप ज्वेल्ड, प्लेन, फैब्रिक, मैटेलिक, बीडेड ब्रोच कैरी कर सकते है. ब्रोच को आप चाहें तो जैकेट में या ब्लेजर में भी लगा सकते है. लड़कियां ब्रोच को अपनी ड्रेस के आगे और पीछे भी लगवा लेती हैं. 

यह भी पढ़े : Uttarakhand की ये जगहें छुट्टियों में घूमने के लिए है बेस्ट, मजे के साथ मिलेगा फुल रेस्ट

हेयर एक्सेसरीज 
आप हाथों और गले की एक्सेसरीज के साथ-साथ हेयर एक्सेसरीज से भी खुद को अट्रैक्टिव बना सकते है. ये अलग- अलग आकार और डिजाइन में मिल जाते है. आप खुले बालों के साथ मैच करते हुए हेयर बीड्स लगा सकते है. इन दिनों पर्ल, और कलरफुल मेटालिक लुक वाले हेयर क्लिप काफी पसंद किए जा रहे हैं. आप चाहें तो चोटी बनाकर इस पर ट्रीक्येट्रा क्लिप लगा सकते है. बालों में रंग- बिरंगे धागे लपेटना आज भी जारी है. ये बेहद डिफरेंट और खूबसूरत दिखाता है.

जूलरी 
इन दिनों कलरफुल जंकी ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है. चमकदार, भड़कीले रंगों वाली इन ज्वेलरी को आप अपने इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर कैरी कर सकती हैं. आप चाहें तो लंबे नेकलेस पहन सकते है. सेमी-प्रेशियस स्टोन वाले नेकलेस एकदम क्लासी लुक देते है. 

accessories hair accessories broach for girls best accessories jewellery for girls accessories for ethnic wear
Advertisment
Advertisment
Advertisment