तरह-तरह के फैशन (Fashion) ट्रेंड (Trend) आते हैं और कुछ दिनों में गायब भी हो जाते हैं. लेकिन साड़ी (Saree) एक ऐसा ऑउटफिट है जिसका क्रेज कभी खत्म नहीं होता. सबसे खूबसूरत परिधानों की फेहरिस्त में भी इसका नाम शामिल है. वैसे तो आसान तरीके से पहनी गयी साड़ी भी किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है लेकिन फैशन एक्सपेरिमेंट्स (Fashion Experiments) करने वाले इसको भी अलग लुक् दे देते हैं. साड़ी ड्रेपिंग का क्रेज कम उम्र की लड़कियों में भी भी कम नहीं है, ट्रेडिशनल अंदाज के साथ कुछ चीजों का कॉम्बिनेशन आपको अमेजिंग लुक दे सकता है.
हांलाकि बहुत सारे लोगों को पारम्परिक भारतीय परिधानों के साथ खिलवाड़ करना पसन्द नहीं होता लेकिन कई बार कुछ एक्सपेरिमेंटल आईडिया (Experimental Ideas) अच्छे भी निकल जाते हैं. हम आपके लिए लाए हैं कुछ टिप्स जिन्हें आप अपनी ट्रेडिशनल साड़ी (Traditional Saree) के साथ पहन कर लग सकती हैं स्टाइल डीवा. आप अपनी मम्मी, नानी या दादी की पुरानी साड़ी को नए तरीके से पहन कर या उन्हें कुछ बेसिक चीजों के साथ स्टाइल कर बना सकती हैं एक दम नई जैसी. किसी भी ड्रेस को पहनने से पहले जरूरी है खुद को लेकर कॉन्फिडेंट होना. साथ ही रोज अपने ऑउटफिट्स के साथ कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करना. देखें फेमस फैशन ब्लागर कोमल पांडेय (Fashion Blogger Komal Pandey( ने साड़ी के साथ कैसे एक्सपेरिमेंट्स किए हैं.
आप चाहें तो ब्लाउज की जगह क्रॉप टॉप या शर्ट भी पहन सकती हैं. ये आपको आरामदायक महसूस कराएगा.
यह भी पढ़ें- लड़कियों के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए ये बेसिक चीजें
आप टर्टल नेक टॉप (Turtle Neck Top) के साथ भी इसे कैर्री कर सकती हैं और साथ में ज्वेलरी भी पहन सकती हैं.
यह पढ़ें- कई प्रकार की होती हैं हील्स, अपने आराम के हिसाब से करें पिक
या फिर सोनम कपूर के स्टाइल में साड़ी पहनिए
आप साड़ी को डेनिम जैकेट के साथ भी ट्राई करें या फिर प्रिंटेड जैकेट के साथ
आप इसके साथ एक सुंदर बेल्ट भी पहन सकती हैं
यह पढ़ें- सेलिब्रिटीज के स्कर्ट कलेक्शन से आपको मिलेंगे Fashion Ideas
HIGHLIGHTS
- आप इसके साथ एक सुंदर बेल्ट भी पहन सकती हैं
- आप टर्टल नेक टॉप (Turtle Neck Top) के साथ भी इसे कैर्री कर सकती हैं