Advertisment

40 की उम्र में यंग दिखने के लिए ये Anti Ageing Night Cream लगाएं, व्हाइटहेड्स और झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

Anti Ageing Night Cream : अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हो गई हैं और आप इससे छुटकारा पाने के लिए कोई बढ़िया-सा क्रीम ढूंढ रही हैं, तो हमारे इस लिस्ट को चेक कर सकती हैं.

author-image
Priya Singh
New Update
Anti Ageing Night Cream

Anti Ageing Night Cream

Advertisment

Anti Ageing Night Cream: एक उम्र के बाद महिलाओं की त्वचा सिकुरने लगती है. चेहरे पर झाइयां, सिकुरन, झुर्रियां और दाग-धब्बे दिखने लगते हैं. वहीं, चेहरे का ग्लो भी चला जाता है. ऐसा नहीं है कि यह समस्या बस कुछ लोगों को ही होती है. 35 के बाद सभी महिलाएं इस परेशानी का सामना करती हैं. इससे छुटकारा पाने कि लिए हम डर्मेटॉलिजकली टेस्टेड क्रीम अप्लाई कर सकते हैं. अगर हम अपने रेगुलर रूटिन में कुछ ऐसे क्रीम शामिल कर लें, जो स्किन टाइटनिंग और रिंकल्स फ्री चेहरा बनाने का काम करती हैं, तो हमारा चेहरा हमेशा यंग और ग्लोइंग दिख सकता है. ये क्रीम नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने होते हैं, जिससे इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.


यहां हम आपको 5 ऐसे फेमस एंटी एजिंग नाईट क्रीम के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें यूजर्स ने खूब पसंद किया है. इन क्रीम का रिजल्ट बहुत शानदार है. ये कई लोगों पर कारगर साबित हुए हैं. आपने मिनिमलिस्ट और डॉट एंड की जैसे बेहतरीन ब्रांड के नाईट क्रीम का नाम सुना ही होगा. यंग लड़कियां इन क्रीम ब्रांड को काफी पसंद कर रही हैं. इन Anti Ageing Cream को रोजाना इस्तेमाल करने से 4 हफ्ते में ही असर दिखने लगता है और हमारी स्किन फाइन लाइन्स और रिंकल्स फ्री हो जाती है. ये सभी क्रीम सेंसिटिव स्किन के लिए सूटेबल हैं. इन्हें कोई भी अप्लाई कर सकता है. 

Velvet Kurta Set For Women पहन सर्दियों के मौसम में रहे ऑल टाइम स्टाइलिश और दिखें क्लासी

Anti Ageing Night Cream: 40 की उम्र में भी दिखेंगी जवां 

आजकल कौन जवां नहीं दिखना चाहता? रेखा को देखें, एक्ट्रेस माधुरी दिक्षित की देखें. 40-50 की उम्र में भी ये अभिनेत्रियां बेहद खूबसूरत और जवां दिखती हैं. वैसे ही आप भी 40 के उम्र में भी 25 की दिख सकती हैं. अगर नेचुरल एंग्रीडिएंट्स से बनी इन क्रीम को आप रोजाना लगाएंगी तो आपके चेहरे पर कभी भी फाइन लाइन्स नहीं आएंगी. ये सन प्रोटेक्शन वाली क्रीमे हैं, जो त्वचा को हानिकारक यूवी रेज से बचाती हैं. इनमें आपको हयालूरोनिक एसिड और विटामिन सी का भरपूर मिश्रण मिलता है, जो स्किन को हेल्दी और यंग बनाए रखता है.

1. Minimalist Anti Ageing Night Cream

यह मिनिमलिस्ट का एंटी एजिंग क्रीम है, जो इनदिनों ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स में छाए हुए है. 35 प्लस महिलाएं इसे बहुत ज्यादा यूज कर रही हैं. इस क्रीम में 2% रेटिनॉइड है, जो बिना किसी इरिटेशन के चेहरे पर एक लाइट टेक्सचर देता है और स्किन को फाइन लाइन्स और रिंकल्स फ्री बनाता है. अमीनो एसिड, हयालूरोनिक एसिड और विटामिन ई से भरपूर यह Anti Wrinkles Cream चेहरे को चमकदार बनाती है. 

Minimalist Anti Ageing Night Cream

यहां देखें 

सन प्रोटेक्शन के लिए भी आप इस क्रीम को इस्तेमाल कर सकती हैं. इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से त्वचा में कोलोजेन की मात्रा बढ़ती है, जिससे आप यंग दिखने लगेंगी. सेंसिटिव स्किन के लिए यह अच्छी क्रीम है. इसे नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है. Minimalist Anti Ageing Night Cream Price: Rs 664

2. PILGRIM Anti Aging Night Cream

आजकल कोरियन ब्यूटी ट्रीटमेंट काफी फेमस हो रहा है. ग्लास स्किन पाने के लिए हर कोई इस ट्रिटमेंट को फॉलो कर रहा है. अगर आप भी कोरियन ब्यूटी ट्रिटमेंट से इंस्पायर्ड हैं और 30 प्लस एज में भी चमकती त्वचा पाना चाहती हैं, तो पिलग्रीम के इस एंटी एजिंग क्रीम को रोजाना अप्लाई करके देख सकती हैं. इस क्रीम में हयालूरोनिक एसिड और विटामिन सी है, जो चेहरे पर से झुर्रियों को खत्म कर आपको टाइट स्किन देती है. 

PILGRIM Anti Aging Night Cream

यहां देखें 

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए इस Anti Ageing Cream का इस्तेमाल आप कर सकती हैं. इसके अलावा, इसमें रेटिनॉल भी है जो चेहरे से दाग-धब्बों को हटाता है. यह क्रीम ऑल टाइप स्किन के लिए सूटेबल है. पुरुष व महिलाएं दोनों इसे अप्लाई कर सकते हैं. PILGRIM Anti Aging Night Cream Price: Rs 550

3. Dot & Key Night Cream

रेटिनॉल और सेरेमाइड युक्त डॉट एंड की क्रीम इनदिनों हर लड़की की फेवरेट बनी हुई है. इस क्रीम का टेक्सचर इतना लाइट है कि इसे लगाते ही यह पूरे दिन चेहरे पर एब्जॉर्ब रहती है और आपको एक ब्राइट फेस देती है. इस नाईट क्रीम को महिलाएं और पुरुष दोनों लगा सकते हैं. यह Anti Wrinkles Cream फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करने का काम करती है. इसका टेक्सचर ऑयल फ्री और नॉन स्टिकी है.

Dot & Key Night Cream

यहां देखें 

ऑल स्किन टाइप के लिए यह क्रीम सूटेबल है. रोजाना इस्तेमाल करने से यह क्रीम आपकी त्वचाा में जाकर कोलाजन लेवल को बूस्ट करती है और आपको एक फर्म स्किन देती है. इस क्रीम को लगाने से आपकी स्किन कभी भी ड्राय नहीं होगी और आप हाइड्रेटेड फील करेंगी. Dot & Key Night Cream Price: Rs 556

यह भी पढ़ें: Best Western Sarees ने किया फैशन वर्ल्ड में कमाल, नहीं हटेगी देखने वालों की नजर

4. Lotus Herbals YouthRx Night Cream

लाइट एंटी एजिगं क्रीम चाहिए, तो त्वचा में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाए और जिसे लगाने से आपको हैवी-स्टिकी फील न हो, तो लोटस के इस नाइट क्रीम को ले सकती हैं. यह नेचुरल एंटी रिंकल नाइट क्रीम फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करता है और आपको हर सुबह यंग लुकिंग स्किन देता है. इसे रोजाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर से चार्क स्पॉट भी चले जाएंगे. स्मूद इवेन स्किन टोन के लिए आप यह Anti Ageing Night Cream लगा सकती हैं.

Lotus Herbals YouthRx Night Cream

यहां देखें 

यह क्रीम स्किन को नॉरिश करती है. इसे लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है. ड्राय पैचेज को दूर करने के लिए आप यह क्रीम ले सकती हैं. रातों-रात इस क्रीम को लगाने से आपको स्किन टाइटनिंग वाली ट्रिटमेंट मिलेगी. 50 ग्राम की यह क्रीम नाइटकेयर रुटीन के लिए बहुत अच्छी क्रीम है. Lotus Herbals YouthRx Night Cream Price: Rs 592

5. Kaya Clinic Replenishing Night Cream

यह क्रीम इस लिस्ट की सबसे इफेक्टिव और गुणकारी एंटी एजिंग क्रीम है, जो ब्यूटी फेयरनेस का काम भी करती है. काया के इस रिप्लेंसिंग नाइट क्रीम में आपको पोटेंट एक्टिव्स और बिस्टॉर्ट एक्सट्रैक्ट का फॉर्मूलेशन मिलता है, जो स्किन टेक्सचर को सुधारने का काम करता है. फाइन लाइन्स को रिंकल्स को यह क्रीम बहुत तेजी से दूर करती है. इस Anti Ageing Cream में नियासिनामाइड भी है, जो डार्क स्पॉट को दूर करने के लिए कारगर इंग्रीडिएंट्स है. 

Kaya Clinic Replenishing Night Cream

यहां देखें 

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए इसे 25 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियां लगा सकती हैं. इसमें आपको स्मूद टेक्सचर मिलता है. यह क्रीम स्किन को मॉइश्र्चारइज करती है और आपको हाइड्रेटेड स्किन देती है. अपने स्किन टेक्सचर को बेहतर करने के लिए इस क्रीम को आप अप्लाई कर सकती हैं.  Kaya Clinic Replenishing Night Cream Price: Rs 735

Anti Ageing Night Cream में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

night cream Benefits Of Night cream face cream Anti Ageing Night Cream Anti Ageing Cream Anti Wrinkles Cream Best Night Cream Night Care Cream
Advertisment
Advertisment
Advertisment