लुक को लेकर काफी सहज रहती होंगी. खासकर ओफ्फ्स जाते वक़्त या पार्टी जाते वक़्त. अपने आप को परफेक्ट बनाने का कोई भी मौका कोई भी लड़की नहीं छोड़ती. मेकअप करते समय सबसे पहले आता है आइलाईनर का सही होना. हर दिन आप आइलाईनर लगाती हैं लेकिन फिर भी कुछ अधूरा सा लगता होगा. आइलाईनर मेकअप करने का पूरा प्रोसीजर है. इसलिए मेकअप (Makeup) के दौरान आई लाइनर के मैचिंग कलर का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है. दरअसल आई लाइनर के बिना मेकअप अधूरा सा लगता है. वहीं कई महिलाएं आकर्षक दिखने के लिए डार्क कलर के आई लाइनर लगाना पसंद करती हैं. कुछ लोग ब्लू या लाल कलर का आइलिनेर लगती हैं. ज्यादा तर आइलाईनर ब्लक कलर का ही पसंद किया जाता है. लेकिन कुछ लोग अलग और गॉर्जियस दिखने के लिए अलग कलर का आइलाईनर लगाती हैं. तो चलिए बताते हैं कि कौन सा आइलाईनर कब लगना चाहिए.
यह भी पढ़ें- खौफनाक के नाम से जाने वाले Putin की लाइफस्टाइल देखर हो जाएंगे हैरान, कहेंगे- बंदे में दम है
बेस्ट है सिल्वर आई लाइनर
सिल्वर आई लाइनर खासतौर पर वेस्टर्न ड्रेस के साथ काफी अच्छा लगता है. इसीलिए पार्टी के लिए सिल्वर आई लाइनर बेस्ट आप्शन साबित हो सकता है.
ग्रीन आई लाइनर का कॉम्बिनेशन
अगर आप सबसे अलग दिखना चाहती है तब आप ग्रीन कलर का आइलिनेर लगा सकती हैं. ब्लैक ड्रेस के ऊपर ग्रीन आइलिनेर बेस्ट है.
बोल्ड लुक के लिए चुनें ब्लू आई लाइनर
अगर आप किसी पार्टी या क्लब में जाने के लिए तैयार हो रहीं हैं, तो आप नीले रंग का आई लाइनर लगा सकती हैं. अमूमन मार्किट में ब्लू शेड्स के कई आई लाइनर आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन बोल्ड लुक अख्तियार करने के लिए आप रॉयल ब्लू कलर का आई लाइनर चुन सकती हैं.
गोल्डन आई लाइनर
अगर आप किसी फैमिली फंक्शन में ट्रडिशनल लुक कैर्री करने का सोच रही हैं तो गोल्डन आइलिनेर लगा सकते हैं. गोल्डन आई लाइनर सारी या सूट के साथ इस तरह के आइलिनेर अपना सकती हैं.
यह भी पढ़ें- भांग की चटनी होती है बहुत मजेदार, एक बार खाएंगे तो सब भूल जाएंगे
Source : News Nation Bureau