Advertisment

Skincare Tips: घर में ऐसे बनाएं साबूदाना का फेस पैक, बना रहेगा चेहरे का नूर

साबूदाना में विटामिन- बी6, स्टार्च, आयरन, कैल्शियम, कॉपर, सेलेनियम, सोडियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये सभी तत्व स्किन को चमकदार बनाता है. साबूदाने में स्‍टार्च पाया जाता है, जो चेहरे को चमकदार बनाने के साथ ही स्‍किन को टाइट भी बनाता है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Skin care tips

Skin care tips ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

गर्मी का मौसम हमारे हेयर और स्किन के लिए काफी मुश्किल भरा होता है. पसीने की चिपचिपाहट से बाल टूटने और कमजोर होने लगते हैं. वहीं चेहरे पर पिंपल्स की समस्या हो जाती है. इसके अलावा गर्मियों में चेहरा काफी बेरंग हो जाता है. लेकिन इसमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं. आपके घर में ही इस समस्या का समाधान मौजूद है. ज्यादातर घरों में साबूदाना पाया जाता है. साबूदाना खाना काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन आज हम साबूदाना लगाने के फायदे के बारे में बताएंगे. साबूदाना का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत लाभकारी होता है.

साबूदाना में विटामिन- बी6, स्टार्च, आयरन, कैल्शियम, कॉपर, सेलेनियम, सोडियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये सभी तत्व स्किन को चमकदार बनाता है. साबूदाने में स्‍टार्च पाया जाता है, जो चेहरे को चमकदार बनाने के साथ ही स्‍किन को टाइट भी बनाता है.

और पढ़ें: बेदाग और हेल्दी स्किन पाने के लिए अपनाएं ये Beauty Tips

अगर आप अपनी त्वचा को अल्ट्रा-स्मूद बनाना चाहती हैं, तो साबूदाने के फेस पैक का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसमें मौजूद सभी तत्व दाग-धब्बों को ठीक करेंगे और आपकी त्वचा को मुलायम बनाएंगे.

साबूदाने में एंटीऑक्सिडेंट भारी मात्रा में पाया जाता है, जो मुक्त कणों को बेअसर करता है और स्‍किन को बेदाग बनाने में मदद करता है. इससे चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स पर भी रोकथाम लगती है.

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे पर निखार लाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

साबूदाना का फेस पैका बनाने के लिए एक चम्मच साबूदाना, दो बड़े चम्मच नींबू, एक चम्मच ब्राउन चीनी, दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले लें. इसके बाद एक बर्तन में साबूदाना और उसमें नींबू का रस मिला लें. अब इस मिश्रण को गैस पर गर्म करने के लिए रखें. जब ये मिश्रण पक जाए तो उसे ठंडा कर के मिक्सी में पीस लें. इस मिश्रण में नींबू, मुल्तानी मिट्टी और ब्राउन चीनी अच्छे से मिला लें. अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगा लें. अगर आपकी स्‍किन ड्राय है तो फेस पैक बनाते वक्‍त इसमें नींबू न मिलाएं.

फेस पैक के फायदे

  • त्वचा नर्म और मुलायम रहता है.
  • पिंपल्स की समस्या से मुक्ति मिलती है
  • चेहरे से दाग-धब्बों के निशान दूर हो जाते है 

Source : News Nation Bureau

Skin care tips स्किनकेयर टिप्स Homemade Face Pack Sabudana घरेलू फेस पैक Sabudana face pack साबूदाना फेस पैक के फायदे साबूदाना
Advertisment
Advertisment
Advertisment