Advertisment

Dry Skin ने सर्दियों में बढ़ाई उलझन, ये फेस मास्क है आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन

सर्दियों में लेडीज को ड्राई स्किन को लेकर बहुत चिंताएं सताती है. जिनकी स्किन ऑयली होती है. उन्हें फिर भी इतनी टेंशन नहीं होती लेकिन, ड्राई स्किन वालों की रातों की नींद तक उड़ जाती है. इसलिए, आप ये फेस मास्क अप्लाई करके ग्लोइंग स्किन पा सकते है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Face mask for glowing skin

Face mask for glowing skin( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

सर्दियों में लेडीज को सबसे ज्यादा टेंशन अपनी स्किन की होने लगती है. वो भी उनको ज्यादा आती है जिनकी स्किन ड्राई होती है. अब, जिनकी पहले से ही ऑयली है उन्हें तो क्या ही दिक्कत आएगी. वैसे तो ये प्रॉब्लम लड़कों को भी आती है लेकिन, लड़कियों में ये ज्यादा देखने को मिलती है. इसलिए, हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसके चलते आप अपनी ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकते है. उस तरीके का नाम लैवेंडर और हनी फेस मास्क है. इस फेस मास्क को अप्लाई करने से फर्क कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा. तो, चलिए फटाफट से इसे बनाने का तरीका बता देते हैं. 

                                 publive-image

अब, इसे बनाने के लिए सबसे पहले इंग्रीडिएंट्स नोट कर लें. जिसके लिए हनी, लैवेंडर पाउडर, रोजवॉटर, एलोवेरा जेल बस इसकी जरूरत पड़ेगी. 

                                   publive-image

इसे बनाने के लिए सबसे पहले लैंवेंडर के फ्लॉवर से पाउडर बना लें. इसके बाद उसे एक बाउल में निकाल लें. फिर, उसे अच्छी से मिक्स कर लें. फिर उसमें रोजवॉटर डाल लें और स्मूथ-सा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को इतना स्मूथ बनाना है जो कि फेस पर आसानी से लग जाए. अब, इसमें लास्ट में हनी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इस सबको बाउल में अच्छे से मिक्स कर लें. ये पैक जब अच्छे से रेडी हो जाए तो, थोड़ी देर के लिए इसे अलग से रख दें. आप चाहें तो इसमें लैवेंडर ऑयल की भी कुछ बूंदे डाल सकते है. 

                                     publive-image

इस फेस पैक को लगाने से पहले फेस को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धोलें. उसके बाद इसे कम से कम आधे घंटे के लिए फेस पर लगाकर छोड़ दें. जब कुछ घंटे बीत जाए तब इसे पानी से धोलें.  

Skin Care Face Mask lavender face mask sheet mask for dry skin skincare for dry skin lavender essential oil for skin face mask clear skin
Advertisment
Advertisment