सर्दी के मौसम में फेस का ख्याल कुछ ज्यादा ही रखना पड़ता है. क्योंकि इस मौसम में ड्राई, डल स्किन जैसी कई प्रॉब्लम्स दिखने लगती है. अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि फेस पर छोटे-छोटे पोर्स (open pores) होते है. जो स्किन का नेचुरल ऑयल और स्वेट बाहर निकलने में मदद करते हैं. लेकिन जब ये बारीक पोर्स बड़े और गड्ढे (face pack for open pores) जैसे नजर आने लगते हैं तो ये आपके फेस की सुंदरता खराब कर देते हैं. ये पोर्स काफी ज्यादा क्वांटिटी में खुल जाते हैं. जिससे एक्ने और मुंहासों की प्रॉब्लम भी बढ़ जाती है. ऑयली स्किन वाले ओपन पोर्स की प्रॉब्लम से कुछ ज्यादा ही परेशान रहते हैं. तो, चलिए आपकी परेशानी कम करते हैं और आपको ऐसे फेस पैक (home remedies for open pores) बताते हैं जिससे आप छुटकारा पा सकेंगे.
यह भी पढ़े : Peanut Face Pack Benefits: फेस पर आएगा मिनटों में ग्लो, जब मूंगफली के फेस पैक को बनाने की ये टिप्स करेंगे फॉलो
केले का फेस पैक
केले के फेस पैक से आपको बहुत जल्दी ओपन पोर्स (open pores treatment) से छुटकारा मिल जाएगा. इसके लिए आपको केले के छिलकों का इस्तेमाल करना है क्योंकि इसके छिलकों से स्किन टाइट होती है. इसके लिए बस केले के छिलकों को बारीक पीस लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर पानी से धो लें. हफ्ते में दो दिन इसके इस्तेमाल (banana face pack) से कुछ ही दिनों में असर साफ दिखने लगेगा.
हल्दी और गुलाब जल फेस पैक
हल्दी तो वैसे भी हर दर्द के लिए रामबाण है. ये स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है. ये स्किन पर एंटी-बैक्टीरियल की तरह से काम करती है. इसका फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच हल्दी (open pores diy face pack) और एक चम्मच गुलाब जल डालें. दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर फेस पर लगा लें. इसेक बाद 15 मिनट बाद फेस अच्छी तरीके से पानी से साफ कर लें. इस फेसपैक को अच्छी तरीके से हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं.
यह भी पढ़े : Skin Bleaching Side Effects: Bleaching से बहुत ले आए चेहरे पर निखार, जान लें इससे होने वाले ये गंभीर नुकसान
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
दादी-नानी के मुंह से आपने बहुत बार सुना होगा कि मुल्तानी मिट्टी लगा लो फेस पर चमक आ जाएगी. सच ही है कि मुल्तानी मिट्टी स्किन की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करती है. इसका फेसपैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल में मिलाकर तैयार कर लें. इसे कुछ देर के लिए फेस पर लगाकर छोड़ दें. जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो फेस को धो लें. कुछ दिनों तक इस फेस पैक (multani mitti face pack) के इस्तेमाल से ओपन पोर्स से छुटकारा मिल जाएगा.