शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में जितना शादी अटैंड करने वाले खूबसूरत दिखना चाहते है. उससे कई ज्यादा ब्यूटिफुल लगने का अरमान ब्राइड का होता है. हो भी क्यों ना हो जिंदगी का एक वो ही लम्हा होता है जिसमें वो पूरी तरह से सज-संवरती है. इस दिन हर ब्राइड को सबसे ज्यादा टेंशन भी होती है. चाहे वो कपड़ों की हो या ज्वैलरी की. लेकिन, सबसे ज्यादा चिंता उन्हें अपनी स्किन को लेकर रहती है. इसलिए, वो इस टाइम पर ज्यादातर घरेलू जतन करना पसंद करती हैं. जिससे उनकी स्किन पर किसी तरह का साइड इफेक्ट ना आ जाए क्योंकि मार्केट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल इस टाइम पर ब्राइड्स कम ही करती है क्योंकि उनमें मौजूद कैमिकल्स के नुकसान देने का खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़े : Blackheads से मिल जाएगा छुटकारा, लेना होगा इन घरेलू नुस्खों का सहारा
शादी का दिन है तो ब्राइड्स रिस्क नहीं लेना चाहती. इस दिन तो बस उन्हें ये ही रहता है कि उनका फेस एकदम ग्लोइंग और अट्रैक्टिव दिखे. तो, चलिए आपको कुछ ऐसी चीजें बता देते हैं जिससे आप एकदम चकाचक स्किन पा सकेंगी. इन नुस्खों को ना सिर्फ आप अपनी स्किन बल्कि अपने बालों पर भी इस्तेमाल कर सकते है. ये जतन हम फूलों से करेंगे. बस, इन चुनिंदा फूलों को आपने अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करना है. आप चाहें तो इसे पहले से भी इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है. जिससे शादी के टाइम पर अगर वक्त कम भी हो तो कोई प्रॉब्लम ना आए.
यह भी पढ़े : Auli में घूमने के लिए ये जगहें है खास, Christmas और New Year पर यहां छुट्टियां बिताएं बिंदास
लैवेंडर के फूल
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए सबसे पहले लैंवेंडर के फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं अगर आप शादी के चक्कर में बहुत स्ट्रेस में है तो इस स्ट्रेस से छुटकारा दिलाने में लैवेंडर ऑयल आपकी मदद कर देगा. शादी के मौके पर अगर आप स्ट्रेस लेते है तो उसका सारा इफेक्ट स्किन पर पड़ता है. इसलिए, ये बहुत जरूरी है कि स्ट्रेस ना लिया जाए. कमाल की बात ये भी है कि ये ऑयल ना सिर्फ स्ट्रेस रीलीज करता है बल्कि स्कैल्प, डैंड्रेफ और कई दूसरी प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है.
गुलाब के फूल
बात चाहे गुलाबी गालों की हो या गुलाबी होठों की, रोज फ्लॉवर (rose flower) से कई ब्यूटी हैक्स को फॉलो किया जाता है. इसका इस्तेमाल स्क्रब के तौर पर भी किया जाता है. नैचुरल रोज वॉटर का इस्तेमाल करके आपकी स्किन के PH को बैलेंस करने में टोनर के रूप में किया जा सकता है.
यह भी पढ़े : वेडिंग सीजन में Katrina Kaif का ये खूबसूरत लहंगा कलेक्शन, किसी की भी खींच लेगा अटेंशन
कैमोमाइल के फूल
कैमोमाइल टी के भी कई बेनिफिट्स है. ऐसे में ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें एंटी इंफ्लामेटरी क्वालिटीज होती है. जिसे फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए बस कैमोमाइल की पत्तियों को क्रश कर लें. फिर, इनका इस्तेमाल हेयर मास्क के रूप में किया जा सकता है. आप चाहें तो इसे फेस मास्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है.
यह भी पढ़े : 'धड़क' गर्ल की इस फ्लोरल साड़ी का है महंगा रेट, देखकर लोगों के मुंह से निकला 'मम्मा की डुप्लिकेट'
इन फूलों का इस्तेमाल करके आप भी शादी के दिन एकदम हुस्न परी जैसी लग सकती है. जिससे सभी की निगाहें आप पर ही टिक जाएंगी. सबसे अच्छी बात यही है कि इन फूलों के मार्केट प्रोडक्ट्स की तरह साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते.