बेसन कई गुणों का खजाना होता है, इससे बने पकवान आपकी सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है उतना ही ये अपकी स्किन के लिए. बेसन से बना घरेलू फेस पैक आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से निखारता है. बेसन रंगत निखारने के साथ ही चेहरे से झुर्रियां और पिंपल्स जैसी समस्या को भी दूर करती है. बेसन में मौजूद ऐंटी-माइक्रोबियल (Anti-Microbial) स्किन की गंदगी को सोख लेता है. ऐसे में स्किन पर इसका इस्तेमाल काफी फायदा पहुंचाता है. कई लोग अपने ऑयली स्किन से बहुत परेशान होता है क्योंकि इस कारण उनके चेहरे पर पिंपल आते रहते हैं.
तो अगर आपको ऑयली स्किन से छुटकारा पाना है तो बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं. इस पैक को बनाने के लिए इसमें एक चम्मच बेसन और इससे दोगुनी मात्रा में मुल्तानी मिट्टी को लेकर मिला लें. इसमें कुछ बूंदें टमाटर का रस भी डाल लें. अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद अपना चेहरा पानी से धो लें. बता दें कि बेसन और मुल्तानी मिट्टी में मौजूद ऑयल कंट्रोलिंग प्रॉपर्टीज की वजह से यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है.
और पढ़ें: Beauty tips: जवां लुक पाने के लिए आज ही ट्राई करें केले से बने इन फेस मास्क को ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा-
पिंपल्स को करेगा दूर-
2 चम्मच नीम पाउडर, 3 चम्मच बेसन पाउडर, 2 चम्मच पिसा हुआ खीरा, 2 चम्मच चंदन पाउडर और चुटकी भर हल्दी इन सबकों मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. थोड़ा गाढ़ा पेस्ट ही बनाएं इसके बाद चेहरे पर लगाने के बाद धीरे-धीरे हाथों से मसाज करें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धुल लें कुछ दिन बाद आपको खुद फर्क दिखने लगेगा. बता दें कि बहुत लोगों को नीम उनके स्किन को शूट नहीं करता है तो इसने नहीं भी डाल सकती हैं.
झुर्रियां करेंगी दूर-
चेहरे से झुर्रियों को हटाने के लिए हल्दी और बेसन का फेस पैक लगाएं. इस बनाने के लिए चम्मच बेसन लें. इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं. अब कुछ बूंदें नींबू का रस और थोड़ी सी मलाई भी इसमें मिला लें. पैक तैयार होने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट पर इसके सूखने पर इसे हल्के हाथ से रगड़ कर साफ कर लें और चेहरा पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें: Skincare Tips: लाना हो चेहरे पर चमक तो आज से करें स्किन फास्टिंग, जानें फायदें
चेहरे से हटाएगी गंदगी-
2 चम्मच दूध, 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर और चाहे तो गुलाब जल भी कुछ बूंद ले सकती हैं. इस पैक को आप चेहरे के साथ ही बॉडी पर भी लगा सकती हैं. इस उबटने से आपके शरीर और त्वचा में निखार आएगा. ये हमारी त्वचा पर जमी हर गंदगी को निकाल देती हैं.
Source : News Nation Bureau