Best Sports Shoes In India: ऑफिस जाने के लिए कोई अच्छा-सा शूज नहीं मिल रहा? रोजाना एक तरह का शूज पहनकर बोर हो गए हैं, तो अपने शूज कलेक्शन में कुछ नए जूतों को शामिल करें। आजकल मार्केट में कई ट्रेंडी डिजाइन के शूज मिल रहे हैं। क्वालिटी के मामले में ये जबरदस्त हैं। इनमें आपको अच्छी ग्रीप मिलती है। प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से बने होने की वजह से यह जल्दी खराब भी नहीं होते हैं। इन्हें आप ऑफिस के साथ-साथ आउटिंग या फिर किसी स्पेशल ऑकेजन पर पहनकर भी जा सकते हैं। तो फिर देर किस बात की? आइए देखते हैं इस वक्त कौन-से ब्रांड के शूज ट्रेंड कर रहे हैं और किन्हें यूजर्स सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
स्पार्क्स, एडिडास, प्यूमा और कैंपस के शूज को इस वक्त सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इन ब्रांड्स की रिच यूजर्स के बीच अच्छी है। कंफर्टेबल फिटिंग और कुशन पैड की वजह से इन ब्रांड के शूज को पसंद किया जाता है। अगर आप नया शूज लेने की सोच रहे हैं, तो अच्छी रेटिंग के साथ आने वाले इन शूज को ले सकते हैं। वाटरप्रूफ सोल के साथ आने की वजह से इन Men's Sports Shoes में से कुछ शूज को बारिश के मौसम में भी कैरी किया जा सकता है। साथ ही अगर बर्थ डे पर दोस्त या भाई को कुछ गिफ्ट करना हो, तो स्टाइलिश डिजाइन के इन शूज को गिफ्ट किया जा सकता है।
Best Sports Shoes In India: आपके हर सफर को वफादार साथी
स्टाइलिश डिजाइन के शूज हमारे पर्सनालिटी को अपग्रडे करते हैं। अगर कोई सिंपल डिजाइन का शूज पहना हो और उसी के बगल में खड़ा व्यक्ति कोई स्टाइलिश और मजबूत सोल वाला शूज पहना हो, तो सभी का ध्यान स्टाइलिश शूज पहनने वाले इंसान की ओर जाता है। अच्छे ब्रांड का शूज पहनने से हमारा इंप्रेशन भी बाकी लोगों पर अच्छा पड़ता है। इसलिए अगर आप नया शूज लेने की सोच रहे हों, तो हमारे इस ट्रेंडी कलेक्शन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
1. Sparx Mens Sx0676gRunning Shoe
यह ब्लैक और नियॉन कलर का शूज है। स्पोर्ट्स लुक के लिए आप इस तरह का शूज कैरी कर सकते हैं। कैजुअल आउटफिट्स के साथ यह शूज काफी अच्छे से पेयर होगा। इसे आप किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ पेयर कर सकते हैं। मेश मटेरियल से बने होने की वजह से इसकी क्वालिटी काफी अच्छी और लंबे समय तक यूज करने के लिए यह अच्छा Sports Shoes For Men है। इसमें आपको फ्लैट हील मिलेगा, जिससे आप इस जूते को पहनकर आराम से लंबे समय तक वॉक या रनिंग कर सकेंगे।
यह वाटरप्रूफ शूज नहीं है। इसलिए बारिश के मौसम में आप इसे कैरी नहीं कर सकते हैं। साथ ही पानी से इस शूज को आपको बचाना पड़ेगा। इसका सोल एथिलीन विनाइल एसीटेट मटेरियल से बना है। शूज में आपको अच्छी फीटिंग मिलती है। स्नीकर की जगह इस शूज को पहना जा सकता है। Sparx Mens Sx0676gRunning Shoe Price: Rs 1,274
2. Campus Abacus Running Shoes for Men
ब्लू और रेड कलर का यह कैंपस शूज ऑफिस पहनकर जाने के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है। इस शूज की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। शूज में सपोर्टिव डिजाइन और बुनाई किया हुआ अपर मटेरियल दिया गया है। इस शूज को पहनकर आप कंफर्टेबल और सॉफ्ट फील करेंगे। ऑफिस जाना हो या किसी स्पेशल ऑकेज को अटेंड करना हो, आप यह शूज कैरी कर सकते हैं। इस Men's Sports Shoes में लेस अप क्लोजर है, जिससे इसे आप अपने हिसाब से फिट कर सकते हैं।
शूज के आउटसोल का डिजाइन ऐसा है कि इसे पहनने पर आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आपके पैरों को किसी भारी चीज से बांध दिया गया है। वहीं, इनसोल भी मैमोरी फोम के साथ आता है, जिससे आपको इस शूज में अच्छा आर्क सपोर्ट मिलता है। कुशन इनरसोल की वजह से रनिंग करते वक्त या फिर वॉक करते वक्त इसमें आपको अच्छा कंफर्ट मिलता है। इस शूज में आपको ढेर सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। Campus Abacus Running Shoes for Men Price: Rs 1,356
3. Puma Men's Dazzler Sneakers
ब्लैक कलर का यह शूज आपको बहुत क्लासी लुक देगा। पार्टी फंक्शन पर जा रहे हों या फिर डेट और डिनर पार्टी पर। स्टाइलिश डिजाइन के इस शूज को आप अपने वेस्टर्न आउटफिट के साथ पेयर कर सकते हैं। इसका डिजाइन इतना ज्यादा अट्रैक्टिव है कि हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इस शूज में जो सिल्वर कलर की लाइनिंग है, वो इसे और भी आकर्षक बनाती है। लेसअप क्लोजर डिजाइन के इस Sports Shoes For Men को आप अपने हिसाब से फिट कर सकते हैं।
यह फ्लैट हील वाला शूज है, जिसे आप आराम से पूरे दिन कैरी कर सकते हैं। इसका सोल मटेरियल रबर है, जिससे यह काफी फलेक्सिबल है। स्नीकर स्टाइल के इस शूज को आप हैंडसम हंक दिखने के लिए कैरी कर सकते हैं। इसका आउटर मटेरियल कॉटन फैब्रिक से बना है। शूज में ब्लू कलर ऑप्शन भी मौजूद है। Puma Men's Dazzler Sneakers Price: Rs 1,999
4. SPARX Mens Sx0680g Running Shoe
ब्लू और ब्लैक से हटके कुछ यूनिक कलर का शूज कैरी करना चाहते हैं, तो ग्रे कलर का यह शूज ले सकते हैं। इसमें आपको काफी कूल लुक मिलेगा। शूज को कैरी करना बेहद आसान है। रेगुलर वियर के अलावा आप इसे आउटिंग या फिर फ्रेंड्स के साथ पार्टी कर रहे हों, तो कैरी कर सकते हैं। यह शूज लाइट कलर के आउटफिट्स के साथ खूब जमेगा। वाटरप्रूफ होने की वजह से इसे Best Sports Shoes In India की लिस्ट में शामिल किया गया है।
इसका मेश मटेरियल ब्रिदेबल है। इसे कैरी करने से पैरों में पसीने नहीं होते हैं और न ही पैरों से बदबू आती है। लॉन्ग वॉक या रनिंग के लिए यह अच्छा शूज है। स्पार्क्स के इस शूज में आपको मजबूत भी अच्छी मिलती है और इस शूज को आप लंबे समय तक बिना खराब हुए पहन सकते हैं। इसका सोल EVA & TPR मटेरियल से बना है। SPARX Mens Sx0680g Running Shoe Price: Rs 1,276
5. Adidas Men's Clinch-X M Running Shoe
अगर आप रबर मटेरियल से बना शूज ढूंढ रहे हैं, जिसमें आपको अच्छी फ्लेक्सिबिलिटी और कंफर्ट मिले, तो आप एडिडास का यह शूज ले सकते हैं। एडिडास फुटवियर में काफी पुराना ब्रांड है और इसके शूज को स्पोर्ट्स् एक्टिविटी करने वाले बहुत कैरी करते हैं। एडिडास का शूज मजबूत होता है और इनकी लाइफ भी लंबे समय की होती है। लेसअप क्लोजर वाले इस Men's Sports Shoes को आप कैजुअली कैरी कर सकते हैं। रोजाना ऑफिस पहनकर जाने के लिए भी यह अच्छा शूज है।
इसका अपर मटेरियल सिंथेटिक का बना है। शूज को मेंटेन करना आसान है। गीले कपड़े से साफ करके भी इस शूज को पहना जा सकता है। इसका एंकल हाइट लो है, जिससे आप इसे जींस और ट्राउजर दोनों के साथ कैरी कर सकते हैं। यह शूज गिफ्ट करने के लिए भी अच्छा ऑप्शन है। Adidas Men's Clinch-X M Running Shoe Price: Rs 1,624