Blouse Fitting Tips: साड़ी में स्टालिइश दिखना चाहती हैं तो ब्लाउज की फिटिंग पर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए. कई बार साड़ी बहुत सुंदर होती है, ब्लाउज़ भी अच्छी जगह से सिलवाया होता है, उसके बाद भी जब आप उसे पहनती हैं तो आपके लुक में वो मजा नहीं आता. स्टिचिंग एक्सपर्ट्स की मानें तो आप अगर अपने दर्जी से कहकर ब्लाउज के बटन सही तरह से लगवाएंगी तो आप ऐसी दिखेंगी जैसी आप किसी डिज़ाइनर आउटफिट में हैं. भारत में साड़ी के साथ अलग-अलग डिज़ाइन के ब्लाउज़ पहने जाते हैं. सिंपल ब्लाउज से लेकर स्टाइलिश ब्लाउज, डोरी वाले ब्लाउज, डीप नेक ब्लाउज सबमें हुक बटन, टिच बटन या जिप लगी होती है. कई बार कारीगर अच्छा होने के बादजूद वो स्टिचिंग की इस बारीकी के बारे में नहीं जानता.
1. सही दूरी पर लगवाएं बटन
ब्लाउज में बटन लगाते समय उनकी दूरी का खास ध्यान रखें. अगर बटन ज्यादा पास होंगे, तो कपड़ा फोल्ड हो सकता है और ढीला लग सकता है. वहीं बहुत दूरी पर होने से ब्लाउज की फिटिंग (Blouse Fitting Tips) ढीली नजर आ सकती है. आमतौर पर, बटन के बीच 1-1.5 इंच की दूरी परफेक्ट मानी जाती है.
2. बस्ट लाइन पर ध्यान दें
बस्ट लाइन पर सही फिटिंग के लिए एक बटन ठीक बस्ट के बीच में होना चाहिए. यह बटन कपड़े को सही पकड़ देगा और फिटिंग को परफेक्ट बनाएगा. इससे ब्लाउज खुलने या ढीला दिखने की समस्या भी दूर होगी.
3. बटन का साइज और टाइप
बटन का साइज और स्टाइल भी फिटिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बड़े बटन फैशन में तो होते हैं, लेकिन अगर ब्लाउज (Blouse) पतला और फिटेड हो तो छोटे और मजबूत बटन ही लगवाएं, बड़े बटन लगवाने की गलती न करें. सही बटन लगवाने से कपड़े में खिंचाव और फिटिंग सही रहती है.
4. बटन लूप्स पर भी ध्यान दें
बटन लगाने के साथ-साथ लूप्स की जगह और फिटिंग भी जरूरी है. लूप्स अच्छे से टाइट होने चाहिए ताकि बटन सही जगह पर सेट हो सकें और ब्लाउज की फिटिंग बनी रहे.
5. बटन लगवाते समय ट्रायल जरूर लें
बटन लगाने के बाद ब्लाउज की फिटिंग (Blouse Fitting Tips) एक बार जरूर चेक करें. ट्रायल से आपको पता चल जाएगा कि बटन और लूप्स सही जगह पर हैं या नहीं और अगर जरूरत हो तो इसे ठीक भी करवा सकती हैं. इन आसान टिप्स को ध्यान में रखकर आप अपने ब्लाउज में परफेक्ट फिटिंग पा सकती हैं. सही तरीके से बटन लगवाने पर ब्लाउज की फिटिंग शानदार दिखेगी और आपके पूरे लुक में चार चांद लग जाएंगे.