Reuse Old Saree: हमारी अलमारी में अक्सर कई पुरानी साड़ियां पड़ी रहती हैं, जिन्हें अब पहनने का मन नहीं करता. लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन्हें दोबारा इस्तेमाल करके आप न सिर्फ पैसे बचा सकती हैं, बल्कि नया और स्टाइलिश लुक भी पा सकती हैं. साड़ियां काफी महंगी भी होती हैं, इसलिए इन्हें बिना इस्तेमाल किए फेकने की बजाय इन्हें कुछ क्रिएटिव तरीकों से रीस्टाइल किया जा सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिससे आप अपनी पुरानी साड़ियों को दोबारा इस्तेमाल करके पहन सकती हैं.
पुरानी साड़ी से बनाएं फ्रॉक सूट
फ्रॉक सूट काफी पॉपुलर हैं और आप पुरानी साड़ियों से इसे आसानी से बनवा सकती हैं. बस अपनी साड़ी को दर्जी के पास ले जाएं और इससे फ्रॉक सूट बनाने के लिए कहें. ध्यान रखें कि साड़ी का कपड़ा अच्छा होना चाहिए, ताकि इसे सही तरीके से सिलवाया जा सके. अगर आपको रोजाना पहनने के लिए सूट चाहिए, तो कॉटन की साड़ी लें और अगर स्टाइलिश सूट चाहिए, तो सिल्क की साड़ी बेहतर रहेगी.
पुरानी साड़ी से बनाएं लहंगा
अगर आपकी मां के पास पुरानी साड़ी है, तो आप उससे लहंगा बनवा सकती हैं. शिफॉन या बनारसी साड़ी से एक अच्छा लहंगा बनाया जा सकता है. इसे और खूबसूरत बनाने के लिए आप कढ़ाई का काम भी करवा सकती हैं. इस तरह कम पैसों में एक खूबसूरत लहंगा बनकर तैयार हो जाएगा.
लॉन्ग स्कर्ट बनवाएं
आजकल लॉन्ग स्कर्ट पहनना बहुत चलन में है. आप अपनी पुरानी साड़ी से एक खूबसूरत लॉन्ग स्कर्ट बनवा सकती हैं. इसके लिए कॉटन या सिल्क की साड़ी का इस्तेमाल करें. आप इस स्कर्ट को क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं, और यह आपको बेहद स्टाइलिश लुक देगी. लोग समझ भी नहीं पाएंगे कि यह पुरानी साड़ी से बनी है.
साड़ी से दुपट्टा बनवाएं
आप चाहें तो अपनी साड़ी से एक खूबसूरत दुपट्टा भी बनवा सकती हैं. दुपट्टा पहनने से आपका सूट और भी खूबसूरत लगेगा. दुपट्टा सिल्क या बनारसी साड़ी से सबसे अच्छा बनता है.
इन आसान तरीकों से आप अपनी पुरानी साड़ी को फिर से स्टाइलिश तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं. अब आपकी साड़ी की कीमत वसूल हो जाएगी और आप उसे नया लुक दे पाएंगी.
यह भी पढे़ं: Reuse Old Saree: पुरानी साड़ी को फेंके नहीं बल्कि घर की ये 10 जरूरी चीज़ें बनाएं