मिनटों में करें शादी वाला मेकअप, इन स्टेप्स को करें फॉलो
जब भी कोई महिला पार्टी या शादी में जाती है तो वो यही चाहती है कि वो इस फंक्शन से सबसे सुंदर दिखे.
कई बार लोग सुंदर दिखने के लिए पार्लर में मेकअप करवाने जाते है, जिसके लिए आपके बहुत पैसे खर्च हो जाते है.
लेकिन अब आसान टिप्स की मदद से आप अपने घर पर ही पार्लर जैसा मेकअप कर सकते हैं. और इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत भी नहीं है.
सबसे पहले अपने स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं और कुछ मिनटों के इसें स्किन में ऑब्जर्व होने के लिए छोड़ दें.
इसके बाद अपने फेस पर प्राइमर लगाएं, या फिर आप अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. अब इसे एक ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड करें.
अब अपने आउटफिट के हिसाब आईशैडो लगाएं. इसके बाद अपनी आंखों पर आई लाइनर लगाएं.
आखिरी में लिपस्टिक लगाएं. लिपस्टिक अपने स्किन टोन के हिसाब से चूज करें. इससे आपका मेकअप काफी सुंदर दिखेगा.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next