Advertisment

Nora के फॉलो करें ये हेयरस्टाइल टिप्स, Wedding Season के लिए हैं बिल्कुल फिट

शादियों का सीजन चल रहा है. इस दौरान सबको ब्यूटीफुल लगना होता है. इसलिए, आप बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के ये हेयरस्टाइल टिप्स फॉलो कर सकते है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Nora Fatehi Hairstyle Tips

Nora Fatehi Hairstyle Tips ( Photo Credit : Instagram@norafatehi)

Advertisment

नोरा फतेही बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस है जो अपने फैशन और डांस नंबर से सबका दिल जीत लेती है. नोरा का अंदाज किसी का भी दिल आराम से चुरा ले जाता है. नोरा इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक में बेहद कहर बरसाती हैं. फैंस भी उनके फैशन स्टाइल हो या डांस मूव्स दोनों को जमकर फॉलो करते हैं.  अब, नोरा के ड्रेसिंग सेंस की तो बात बहुत बार हो गई है. लेकिन, आज जरा उनके हेयर स्टाइल की बात कर लेते है. वो हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. अब, इस सीजन में फैशन तो बनता है. इस दौरान कपड़े तो फटाफट डिसाइड हो जाते है लेकिन, हेयर स्टाइल कौन-सा करें इसमें लड़कियों को बड़ी दिक्कत आती है. तो, चलिए आपकी दिक्कत सुलझा देते हैं. नोरा के ऐसे हेयर स्टाइल्स के बारे में बता देते हैं जिन्हें ट्राई करके आपको पार्टी हो या शादी दोनों में डिफरेंट और ब्यूटीफुल लुक मिलेगा. 

                                        publive-image

सिंपल लॉन्ग वेव्स 
इसमें सबसे पहला स्टाइल सिंपल लॉन्ग वेव्स आते हैं. नोरा जितने अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चाओं में रहती है. उतना ही अपने हेयर स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती है. नोरा को अक्सर सिंपल लॉन्ग वेव्स हेयर स्टाइल में ही देखा जाता है. अगर आपके बाल भी लंबे है. तो, आप सेंट्रल पार्टेड लॉन्ग वेव हेयर स्टाइल ट्राई कर सकते हैं. इससे आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक मिलेगा. 

                                        publive-image

मेसी पोनीटेल 
वहीं दूसरे नंबर पर मेसी पोनीटेल स्टाइल आता है. ये एक बहुत ही पॉप्युलर हेयरस्टाइल है. मेसी हाई पोनीटेल हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है. इस स्टाइल को बड़े आराम से शादी या किसी और फंक्शन में कैरी करके स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है. नोरा का ये स्टाइल जितना उन पर अच्छा लग रहा है उतना ही आप पर भी लगेगा. 

                                        publive-image

हाई बन विद फ्लिक्स
इस स्टाइल को आप गाउन या शॉर्ट ड्रेस के साथ कैरी कर सकते है. नोरा ने इस अमेजिंग और एलिगेंट स्टाइल को अपनी ब्लू ड्रेस के साथ कैरी किया है. लेकिन, अगर आपको एलिगेंट दिखना है तो आप इसे किसी भी पार्टी या शादी में ट्राई कर सकते हैं. 

                                           publive-image

मेसी हेयर
जहां एक तरफ मेसी पोनीटेल से अपने लुक को अट्रैक्टिव दिखाया जा सकता है. वहीं खुले बालों में मेसी हेयर स्टाइल अपनाकर अपने लुक को शानदार बनाया जा सकता है. अगर आपको बालों में ज्यादा ताम-झाम करना पसंद नहीं है तो, आप ये मेसी हेयर स्टाइल कर सकते हैं. नोरा ने अपने इस स्टाइल को हाउंडस्टूथ प्रिटेंड को-ऑर्ड के साथ रॉक किया है. आप इसे पार्टी या फिर कैजुअल कलोथ्स के साथ भी ट्राई कर सकते है. 

                                          publive-image

विंटेज वेव्स 
इसी में एक स्टाइल विंटेज वेव्स आता है. नोरा का ये लुक एक शो के दौरान गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर देखा गया था. उन्होंने ब्लू ग्लिटरी शीयर बॉडी हकिंग गाउन के साथ अपने बालों को नीटली साइड पार्टेड विंटेज वेव्स में स्टाइल किया था. जो कि उन पर बहुत सूट कर रहा था. अगर आपके बाल छोटे है तो ये स्टाइल करके आप अपने बालों को एक अट्रैक्टिव लुक दे सकते है. 

Nora Fatehi actress nora fatehi nora fatehi beauty tips nora hairstyle tips nora fatehi long waves nora fatehi hairstyles for wedding season wedding season hairstyles nora fatehi hairs hairstyle tips for wedding season
Advertisment
Advertisment
Advertisment