/newsnation/media/media_files/2025/05/06/tpcXtz3RifvyDNNadVmr.jpg)
Fashion Face-Off 2025
Fashion Face-Off 2025: फैशन की दुनिया में जब बात बॉलीवुड डीवाज की आती है, तो उनका हर लुक चर्चा का विषय बन जाता है. हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और खुशी कपूर ने अपने-अपने रेड आउटफिट्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. दोनों एक्ट्रेसेज की डेट नाइट वाइब्स वाले रेड लुक को यूजर्स ने खूब पसंद किया था. वही, कुछ लोग उनके लुक की तुलना भी कर रहे थें. कोई अनन्या के लुक को बेहतर बता रहा था, तो किसी को खुशी का लुक ज्यादा पसंद आ रहा था. आइए इस Fashion फेस ऑफ में हम क्लीयर करते हैं कि दोनों एक्ट्रेस में से किसका लुक ज्यादा बेहतर था.
समर वेकेशन में छा रहा Summer Hat Trends 2025 का जादू, कम कीमत में मिल रहे एक से बढ़कर एक डिजाइन
अनन्या पांडे का रेड हॉट लुक
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/jMnlr6dGwuBRHwWJsPfA.jpg)
अनन्या पांडे ने अपने वेब शो "Call Me Bae" के प्रमोशन के दौरान एक ऐसा लुक चुना था, जिसने फैशन लवर्स का दिल जीत लिया. उन्होंने स्ट्रैपलेस रेड क्रॉप टॉप के साथ एक मैचिंग हाई-वेस्टेड स्कर्ट कैरी किया था. इस Ananya Panday Red Outfit में उन्हें ड्रमैटिक वॉल्यूम, फिटिंग और शिमरी टच का परफेक्ट बैलेंस मिल रहा था.
अनन्या पांडे का हेयर और मेकअप
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/MyeTawAUOIJYkyqZLQqP.jpg)
अपने लुक को एन्हेंस करने के लिए अनन्या ने स्लीक पोनीटेल और न्यूड मेकअप को चुना था, जो उनके यूथफुल वाइब को और हाइलाइट कर रहा था.
अनन्या पांडे का स्टाइल वाइब्स
अनन्या के स्टाइलिंग की बात करें, तो उनके लुक में फ्रेंच-शिक एलिमेंट्स थे, जो उन्हें हल्का ग्लैमर, हल्का कैजुअल और परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट दे रहे थें. ओवरऑल लुक की बात करें, तो उनके इस लुक को देखकर ऐसा लग रहा था कि अनन्या एक रोमांटिक डेट पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. वो ग्लो कर रही थीं और ओवरड्रेस्ड भी नहीं लग रही थीं.
खुशी कपूर की सटल एलिगेंस
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/SaQYV6BdvWQbHXW3bW0G.jpg)
अब बात करें लवयाप्पा एक्ट्रेस Khushi Kapoor Red Dress की तो, इन्होंने रेड बटन-डाउन कॉर्सेट ड्रेस पहन रखा था. इस आउटफिट में वो अपने क्लासिक अंदाज का जलवा बिखेरती नजर आ रही थीं. ड्रेस में एक्ट्रेस को एक रिफाइंड चार्म लुक मिल रहा था.
खुशी कपूर का हेयर और मेकअप
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/TIJhMPxNcP2pPON0RJJt.jpg)
रेड आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने सॉफ्ट वेवी हेयर और ड्यूई स्किन मेकअप कैरी किया था. इसके साथ उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज को चुना था. जो उन्हें एक बैलेंस लुक दे रहा था.
खुशी कपूर का स्टाइल वाइब्स
खुशी कपूर के स्टाइलिंग की बात करें, तो उनका लुक थोड़ा रेट्रो और थोड़ा कंटेम्पररी था. डेट नाइट स्टाइलिंग के लिए ऐसे लुक को पसंद किया जाता है. एक्ट्रेस इस लुक में एलिगेंट और कॉन्फिडेंट दोनों दिख रही थीं. ओवरऑल खुशी का लुक किसी रेड कार्पेट इवेंट से कम नहीं लग रहा था. वो बिल्कुल स्टाइलिश और पॉलिश्ड दिख रही थीं.