Predraped saree: प्री स्टिच्ड, प्रीड्रेप या रेडी टू वेयर साड़ी का फैशन फिर से लौट आया है. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्म शुरू हो गई हैं. मामेरु सेरेमनी से मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की तस्वीरें सामने आने के बाद उनका लुक वायरल हो रहा है. अप्रिता मेहता ने प्रीड्रेप साड़ी को डिजाइन किया है. ईशा अंबानी ने भारी-भरकम कुंदन और ग्रीन स्टोन से जड़े हार इसके साथ पहना. ईशा ने अपना लुक मांग टीका और छोटी-सी ब्लैक बिंदी से पूरा किया. ईशा का लुक हर किसी पर भारी पड़ता नजर आया. ईशा अंबानी का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाया हुआ है. बता दें कि प्रीड्रेप साड़ी पहनना बहुत ही आसान होता है. बिना किसी की हेल्प से आप हर एक फंक्शन फेस्टिवल में इस साड़ी को कैरी कर सकती हैं. आप भी अपने वॉर्डरोब में इन्हें शामिल कर सकती हैं और इन 5 तरीकों से स्टाइल भी कर सकती हैं.
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित प्री-ड्रेप रफल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह फैशन नया नहीं है. हालांकि इसके साथ नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. पार्टी या फंक्शन में आप बहुत आसानी से इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं. इस साड़ी में आपको बहुत प्यारा लुक मिलेगा. वहीं डी-अटैच पल्ले वाली साड़ी भी काफी पसंद की जा रही हैं. एक्ट्रेस ने भी ऐसी साड़ी कैरी की है.
मलाइका अरोड़ा
आज के समय में आपको साड़ी और ब्लाउज दोनों में कई तरह की वैरायटी, डिजाइन और पैटर्न देखने को मिलेगा. ऐसा ही एक रीरी ब्लाउज और एक्स साड़ी है. इस साड़ी और ब्लाउज को एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बहुत अच्छे से कैरी किया है. यह साड़ी आजकल फैशन में है. इस साड़ी को साटन फैब्रिक से तैयार किया गया है और इसमें फ्रिंज पल्लू इसको यूनिक लुक दे रहा है. इस तरह ही साड़ी मार्केट में आपको अच्छे ब्रांड में मिलेगी. इसके साथ आप टर्टिल नेकलाइन या ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने प्री-ड्रेप साड़ी पहनी है. आजकल स्लिट कट प्री-ड्रेप साड़ी काफी चलन में है. यह आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देती है. ऐसी साड़ी को आप किसी पुरानी साड़ी से भी स्टिच करा सकती हैं. आप इसके साथ कोई स्टाइलिश और ट्रेंडी ज्वेलरी पहन सकती हैं.
करीना कपूर
बता दें कि इस समय प्री-ड्रेप साड़ी में अब 2 पीस साड़ी भी काफी ट्रेंड में है. वैसे तो साउथ इंडिया में 2 पीस साड़ी का प्रचलन है. महिलाओं में इसका क्रेज खूब देखा जा रहा है. वहीं इस तरह की साड़ी फैशन डिजाइनर्स भी बनाने लगे हैं. मार्केट में इस तरह की साड़ी काफी वैरायटी में मिल जाएंगी. इस तरह की साड़ी में स्टाइलिश सा ब्रालेट ब्लाउज या ट्यूब ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
शिल्पा शेट्टी का साड़ी लुक
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कई साड़ियों को बेहद खूबसूरत तरीके से कैरी किया है. इसमें फ्रंट प्लेट्स ड्रेपिंग की जगह साइड प्लेट्स ड्रेपिंग है. साथ ही इस साड़ी को साइड स्लिट अंदाज दिया गया है और पल्लू को वेस्ट लाइन से जोड़ा गया है. आपको इस तरह की साड़ी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी. इस तरह की साड़ी के साथ आप स्ट्रैप ब्लाउज या क्रॉप टॉप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
Source : News Nation Bureau