पेट की चर्बी छुपाने में मदद करेगी ये ट्रिक, नहीं रहेगी मोटे दिखने की चिंता

बात जब लड़कियों कि हो तो वो हमेशा अपनी बॉडी और वजन को लेकर चिंतित रहती है. इसी बीच आपके किसी दोस्त की शादी या कोई पार्टी आ जाती है और यह आपके लिए परेशानी का सबब बन जाता है. क्या पहने कि मोटे ना दिखें? कैसे पेट की चर्बी छुपाएं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
dress for healthy girl

dress for healthy girl( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

स्लिम और फिट दिखना किसे पसंद नहीं होता है. कई बार ऐसा होता है कि हम अपने शरीर का वजन तो कम करना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए डायटिंग, जिम और एक्सरसाइज करने से कतराते हैं. वहीं कई लोगों का वजन ये रूल फॉलो करने के बाद भी कम नहीं होता. बात जब लड़कियों कि हो तो वो हमेशा अपनी बॉडी और वजन को लेकर चिंतित रहती हैं. इसी बीच आपके किसी दोस्त की शादी या कोई पार्टी आ जाती है तब और चिंता बढ़ जाती है. लड़कियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है कि क्या पहनें कि मोटे ना दिखें? कैसे पेट की चर्बी छुपाएं, साड़ी में पेट दिखेगा. हर जगह लहंगा भी नहीं पहन सकते और ना ही कुछ टाइट एंड हॉट ड्रेस कैरी कर सकते हैं. आपकी इस परेशानी का हल हम लेकर आए हैं. कपड़े पहनने की कुछ ऐसी ट्रिक यहां दी गई हैं जिससे कि आपके पेट की चर्बी न दिखे.

टमी टकर या शेपवियर जरूर खरीद लें 

शेपवियर की मदद से आप पतला दिख सकती हैं. लेकिन इसे खरीदते वक्त जो एक बात ध्यान में रखनी चाहिए. कभी भी अपने से छोटे साइज का शेपवियर ना खरीदें. यह आपके शेप को खराब कर देगा.
शेपवियर के ऊपर आप कोई सी भी हॉट ड्रेस पहनेंगी तो स्टाइलिश भी दिखेंगी. साथ ही आप स्लिम भी दिखेंगी.

बॉडी हगिंग ड्रेस को कहें ना 

अगर आपका पेट निकला हुआ है तो बॉडी हगिंग ड्रेस को बिल्कुल ना पहनें.  वो ड्रेसेज जो आपके पेट को कसा हुआ दिखाएं, उसे कैरी न करें. साथ ही जिसमें आपके शरीर में मौजूद फैट का उभार साफ पता चलें, उनसे दूरी बना लें.

अनारकली और फ्लेयर्ड कुर्ती है अच्छा ऑप्शन 

अगर आप इंडियन वियर पहनना चाहती हैं तो अनारकली और फ्लेयर्ड कुर्ती आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. यह आपके बढ़े हुए पेट को छुपाने में मदद करेगा. फ्लेयर्ड कुर्ती को आप कैजुअल वियर के तौर पर भी पहन सकती हैं. वहीं शादी जैसे समारोह के लिए अनारकली परफेक्ट है. पार्टी के लिए फ्लेयर्ड वन पीस भी कैरी कर सकती हैं. 

हाई वेस्ट जींस ही चुनें 

लो वेस्ट जींस में आपकी चर्बी साफ पता चल जाती है. इसलिए हमेशा हाई वेस्ट जींस ही चुनें . इससे पेट की चर्बी भी छुपेगी और आप फिट और लंबी नजर आएंगी. इसके साथ मनपसंद टॉप वियर कर सकती हैं. 

कपड़े के पैटर्न का भी रखें ध्यान

कपड़ों के चुनाव करते समय कपड़े के पैटर्न का भी ध्यान रखें. लंबी रेखाओं यानी वर्टिकल पैटर्न वाले ड्रेस आपको लंबा दिखाएंगे. साथ ही आपकी चर्बी को छुपाएंगे. वहीं वर्टिकल पैटर्न चर्बी से जुड़ी आपकी परेशानी को पूरी तरह से खत्म कर देगा.

Source : News Nation Bureau

Fashion tips how to look slim in kurti belly fat पेट की चर्बी Women Shapewear tummy tucker body hugging dress मोटे कैसे ना दिखें
Advertisment
Advertisment
Advertisment