Hair Beauty Tips: मेहंदी का चढ़ाना है बालों में रंग, घोलते वक्त ना पकड़े इन गलतियों का संग

मेहंदी लगाने से ना ही बाल खराब होते और न ही ज्यादा पैसे खर्च होते. तो, चलिए देख लें कि मेहंदी (apply mehndi in hair) लगाते वक्त किन गलतियों को नहीं करना चाहिए और किन बातों (hair mehndi tips) का खास ख्याल रखना चाहिए. 

author-image
Megha Jain
New Update
Hair Beauty Tips

Hair Beauty Tips( Photo Credit : istock)

Advertisment

सर्दियों में जितनी प्रॉब्लम बालों के झड़ने और टूटने की होती है. उतनी ही बालों के सफेद होने की भी आती है. आजकल हम लोग इतने बिजी है कि हमारे पास खुद की हेल्थ को ठीक रखने का टाइम नहीं है. तो, बाल तो दूर की बात है. इसकी वजह भी हमारा खराब (hair mehndi tips) लाइफस्टाइल है. अब, खुद को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के (Hair Beauty Tips) केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लेते है. जिसकी वजह से उनके बाल खराब हो जाते हैं. इससे पैसे तो खर्च होते ही हैं साथ ही बाल भी खराब हो जाते है. इन प्रोडक्ट्स को यूज करने से अच्छा है किआप दादी-नानी के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें. जो कि मेहंदी (hair mehndi colour) है. इससे ना ही बाल खराब होते और न ही ज्यादा पैसे खर्च होते. तो, चलिए देख लें कि मेहंदी (apply mehndi in hair) लगाते वक्त किन गलतियों को नहीं करना चाहिए और किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. 

यह भी पढ़े : Acidity Causes and Remedies: एसिडिटी ने कर रखा है नाक में दम, इन आदतों को छोड़े और इन नुस्खों को आजमाकर करें खत्म

बालों में तेल न लगाएं 
मेहंदी लगाने से पहले अक्सर लोग ये गलती करते हैं. तो, आपको बता दें कि मेहंदी लगाने से पहले बालों में तेल लगाने से एक लेयर बन जाती है, जिसकी वजह से मेहंदी का रंग नहीं चढ़ पाता. इसलिए कोशिश करें कि मेहंदी लगाने से पहले बालों में तेल ना लगाएं. कोशिश करें कि तेल सिर्फ जड़ों में ही लगाएं या फिर एक दिन पहले लगा लें, ताकि आपके बाल (mehndi for hair color) तेल को अच्छी तरह से सोक लें. वहीं अगर आपके बाल ड्राई नहीं है तो मेहंदी लगाने से पहले तेल ना लगाएं.

नींबू का न करें इस्तेमाल 
मेहंदी लगाते हुए इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि उसे घोलते टाइम भूलकर भी नींबू के रस का इस्तेमाल न करें. ये आपके बालों को ड्राई बना सकता है. आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है, जिसका इस्तेमाल बालों में नहीं किया जाना चाहिए. बता दें कि डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस भले ही एक घरेलू उपाय है, लेकिन नींबू का रस बालों (hair mehandi tips) को बेजान और रूखा भी बनाता है. मेहंदी के साथ तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें.

यह भी पढ़े : Neem Leaves: Immunity बढ़ाए और स्किन की खूबसूरती रखे बरकरार, इन पत्तियों को खाने के फायदे हैं बेशुमार

नॉर्मल पानी में ना घोलें मेहंदी 
मेहंदी घोलते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि उसे कभी भी नॉर्मल पानी में न घोलें. बल्कि आप चाहें तो इसके लिए कॉफ़ी या फिर चाय पत्ती का पानी मिक्स कर सकती हैं. इससे बालों में मेहंदी का रंग गहरा भी चढ़ेगा और वो खूबसूरत भी दिखेंगे. इसके अलावा आप चाहें तो पानी को पहले गर्म करके उसे ठंडा होने के बाद मेहंदी घोलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं सफेद बालों को काला करना चाहती हैं तो मेहंदी को लोहे का कढ़ाही में घोलें.

Hair Care Tips Hair Care hair beauty tips Hair Color Mehndi mehndi for hair mehndi hair pack hair mehndi colour hair mehndi tips apply mehndi in hair mehndi for hair color hair mehndi tips in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment