Advertisment

Hair Smoothening और Rebonding के बाद झड़ने लगते हैं बाल, तो अपनाएं ये कुछ Secret टिप्स ​

अकसर आपने स्मूथिंग या रिबॉन्डिंग करने के बाद खुद की या लोगों की परेशानी देखी होगी कि उनके बाल झड़ने की दिक्कत बढ़ जाती है. आसानी से बाल टूटने लगते हैं जिसका कोई उपाए भी नहीं होता.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
hair

Rebonding के बाद झड़ने लगते हैं बाल( Photo Credit : notonlymakeupblog)

Advertisment

बालों का स्ट्रैट होना और शाइनिंग देना हर किसी लड़की की चाह होती है. बाल स्मूथ और स्ट्रैट बालों का ट्रेंड काफी सालों से चलता चला आ रहा है. लोग स्मूथनिंग, रिबॉन्डिंग जैसी चीज़ें का सहारा लेते हैं जिससे बाल खूबसूरत और स्ट्रैट दिखें. हालांकि बाल खूबसूरत हो भी जाते हैं. लेकिन उसके बाद आता है बाल झड़ने की समस्या. जिससे हर कोई परेशान रहता है. अकसर आपने स्मूथिंग या रिबॉन्डिंग करने के बाद खुद की या लोगों की परेशानी देखी होगी कि उनके बाल झड़ने की दिक्कत बढ़ जाती है. आसानी से बाल टूटने लगते हैं जिसका कोई उपाए भी नहीं होता. तो चलिए अगर आप अब स्मूथिंग या रिबॉन्डिंग जैसी चीज़ें करने का सोच रहे हैं  अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिससे आपके बाल झड़ना बंद हो जाएगे. 

यह भी पढ़ें- सर्दियों में Hair Wash करना होता है मुश्किल ? तो इस तरीके से करें Hair Wash Treatment

हेयर रिबॉन्डिंग के बाद हेयर फॉल से बचने के उपाय

-बालों में तीन महीने तक किसी भी तरह का स्ट्रेटनर का इस्तेमाल न करें. न ही कोई केमिकल क्रीम का इस्तेमाल दुबारा करवाए. 
-बालों में हफ्ते में एक बार तेल जरूर लगाएं. अगर पार्लर में आपको जो प्रोसेस बताया है उसको भी आप अपना सकते हैं. 
-आपको शैम्पू के बाद हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करना है, इससे आपके बालों का नेचुरल ऑयल बना रहेगा.
-बालों को रगड़कर न पोछें. ​इससे आपके बाल टूट सकते हैं. बालों को टाइट करके न बांधें. इससे स्मूथनिंग या रिबॉन्डिंग हुए बाल जकड सकते हैं. याद रहे अगर आपका -सैलून आपको रिबॉन्डिंग के प्रोसेस की बाद की चीज़ें बताता है तो आप उन्हें भी अपना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी फ़िदा हैं मुलायम सिंह के बेटे के इस शौक़ीन अंदाज़ के

Source : News Nation Bureau

Hairfall Health and lifestyle india lifestyle hairfall treatment hairfall remedies hair smoothning hair rebonding
Advertisment
Advertisment
Advertisment