Advertisment

Hariyali Teej 2023 Outfits: हरियाली तीज पर दिखना है स्टाइलिश तो बॉलीवुड की हसीनाओं से लें ये फैशन टिप्स

Hariyali Teej 2023 Outfits: त्योहारों के खास मौके पर तैयार होने की बात ही कुछ अलग है. आप हरियाली तीज पर इस साल क्या पहन सकती हैं. किस तरह की साड़ी, सूट, लहंगे या शरारे फैशन में हैं आइए आपको दिखाते हैं,.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Hariyali teej 2023 latest teej outfits for women

Hariyali Teej 2023 ( Photo Credit : News Nation)

Hariyali Teej 2023: हर साल की तरह इस साल भी हरियाली तीज को औरतों को बेसब्री से इंतज़ार होगा. साल 2023 में हरियाली तीज 19 अगस्त को मनायी जाएगी. उससे पहले आप बॉलीवुड की इन हसीनाओं से फैशन टिप्स ले सकती हैं. साड़ी से लेकर शरारा, लहंगा या सूट क्या पहनें अगर आप ये सोच रही हैं तो हमारी ये स्टोरी आपकी थोड़ी मदद तो कर देगी. मार्केट में एक से एक लेटेस्ट डिज़ाइन की साड़ियां अब तक आ चुकी है. शरारा का फैशन तो एवरग्रीन है. अगर आप सिंपल लुक चाहते हैं को दुपट्टे वाले ग्रीन सूट भी हरियाली तीज पर पहन सकती हैं. आपकी पहली तीज है या इस साल कुछ खास खुशियां आपके जीवन में आती हैं तो हरे रंग के लहंगे का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा. त्योहारों में तैयार होना भला किसे अच्छा नहीं लगता. अगर आप इस साल अपने हरियाली तीज की तैयारी एडवांस में कर लेंगी तो तीज के दिन अलग सी खुशी महसूस करेंगी. आइए जानते हैं कि किस तरह के साड़ी, सूट या लहंगे फैशन में हैं. 

Advertisment

हरियाली तीज पर पहनें ऐसी साड़ियां

publive-image

हरियाली तीज के खास मौके पर ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक के लिए आप साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी के साथ आप किस तरह का ब्लाउज़ पहन रही हैं या फिर साड़ी को किस स्टाइल के साथ कैरी कर रही हैं ये आपके लुक को डिफाइन करता है. 

Advertisment

हरियाली तीज पर पहनें शरारा 

publive-image

शरारा बेहद स्टाइलिश और ट्रेडिशनल आउटफिट है. अगर आप ग्लैमर्स दिखना चाहती है या तीज के दिन रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह के शरारा पहन सकती हैं. ग्रीन कलर के भी मार्केट में कई ऑपशन हैं. आप अगर दार्क चाहें तो बॉटल ग्रीन कलर अच्छा रहेगा या फिर पेस्टल ग्रीन भी इस समय फैशन में इन है. 

Advertisment

हरियाली तीज पर पहनें ऐसे सलवार सूट 

publive-image

सलवार सूट का फैशन हर उम्र और हर त्योहार के लिए बेस्ट होता है. अगर आप वर्किंग वुमेन है तो भी आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं. इस साल आप इस तरह के स्टाइल के सलवार सूट पहनने के बारे में सोच सकती हैं. 

Advertisment

हरियाली तीज पर पहनें लहंगा

publive-image

लहंगा किसी खास मौके पर ही पहना जा सकता है. अगर आपकी पहली तीज है या आपके घर कोई बड़ी खुशी आयी है तो आप इस दिन को और भी खास बनाने के लिए इस तरह के लहंगे इस साल हरियाली तीज पह पहन सकती हैं. 

Advertisment

तो अपने इस त्योहार को और भी खास बनाने के लिए आप अभी से सारी तैयारियां शुरु कर दीजिए. कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल, मेकअप, फुटवियर, मेहंदी के डिज़ाइन आप सब कुछ पहले से ही पसंद कर लेंगी तो आपको इस साल हरियाली तीज सेलिब्रेट करने में और भी मज़ा आएगा

इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यू ही जुड़े रहिए. 

Source : News Nation Bureau

Lahenga Suit bollywood-actress Green Outfits Hariyali Teej sawan 2023 saree sawan Hariyali Teej 2023 Sharara
Advertisment
Advertisment