Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 बुधवार को मनाई जाएगी. इस त्योहार का इंतजार लड़कियों और महिलाओं को पूरे साल भर रहता है. हरियाली तीज के अवसर पर महिलाएं एक से बढ़कर एक परिधानों में सजी नजर आती हैं. हरी-हरी चूड़ियां पहनती हैं, मेहंदी लगाती हैं और पूरा श्रृंगार करती हैं. इस दिन महिलाएं हरे रंग की साड़ी या लहंगा पहनती हैं, जो हरियाली और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिन हरे रंग का खास महत्व है. हरा रंग शुभता और शांति का भी प्रतीक माना जाता है. वहीं, हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से भी है. ऐसी मान्यता है इस रंग को धारण करने से व्यक्ति का जीवन इस रंग की तरह खुशनुमा रहता है. अगर आप भी हरियाली तीज पर हरे रंग के आउटफिट्स पहनने का सोच रही हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या पहनें तो आपकी कंफ्यूजन का हल हम लेकर आए हैं. आप भी हरियाली तीज पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो अपने लिए आउटफिट खरीदने से पहले की जान लें कि आजकल ट्रेंड में क्या है..
साड़ी
हर महिला को साड़ी पहनना तो काफी पसंद होता है. साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे आप किसी भी त्योहार के दिन बेझिझक पहन सकती हैं. ऐसे में हरियाली तीज के दिन हरे रंग की साड़ी पहनकर आप अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं.
लहंगा
अगर शादी के बाद पहली हरियाली तीज है तो अपने लिए लहंगा ही तैयार करें. नई दुल्हनों के ऊपर लहंगा या साड़ी ही ज्यादा जचती है. आपको बाजार में हल्के और भारी दोनों ही तरहों के लहंगे आसानी से मिल जाएंगे.
गाउन
स तरह का गाउन भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा. आप चाहें तो ऐसा फ्लोरल हरे रंग का गाउन भी अपने लिए तैयार करवा सकती हैं. अगर आपको ये रेडीमेड न मिले तो आप इसे टेलर से सिलवा भी सकती हैं.
यह भी पढ़ें : हरियाली तीज पर पाना चाहती हैं कैटरीना जैसा निखार, तो जानें उनका ये खास स्किन केयर रूटीन
अनारकली सूट
अगर साड़ी पहनने का मन नही है तो आप अनारकली सूट भी पहन सकती हैं. किसी भी कार्यक्रम के लिए अनारकली सूट काफी सही विकल्प माना जाता है. अपने पसंदीदा रंग का अनारकली सूट पहनकर आप तीज के दिन अपना जलवा बिखेर सकती हैं.
शरारा सूट
बहुत सी महिलाओं को शरारा सूट काफी पसंद होता है. ये आजकल काफी चलन में भी है. ऐसे में आप बिना सोचे-समझे अपने लिए शरारा सूट तैयार करा सकती हैं. आपको बाजार में कई तरह के रेडीमेड शरारा भी मिल जाएंगे.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau