Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 को मनायी जाएगी. माता पार्वती और भगवान शिव के विवाह का प्रतीक हरियाली तीज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हर साल मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं. महिलाएं इस दिन हरे कपड़े, हरी चूड़ियां और मेहंदी समेत 16 श्रृंगार करती हैं. वैसे तो हर सुहागिन के लिए यह दिन खास होता है लेकिन शादी के बाद अगर आप पहली बार हरियाली तीज का पर्व मना रही हैं तो यह दिन और भी खास हो जाता है. इस दिन आप ग्रीन कलर की ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ खुद को अलग लुक दे सकती हैं. लेकिन यह लुक मेकअप के बिना अधूरा है. शादी के बाद पहली बार हरियाली तीज मनाने जा रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ब्यूटी और मेकअप टिप्स जिन्हें अगर आपने फॉलो कर लिया तो आपके पिया जी नजर आपसे हटेगी ही नहीं. आपके चांद जैसे मुखड़े को वो देखते ही रह जाएंगे.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
वाटरप्रूफ और लाइट मेकअप
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि हरियाली तीज बरसात के मौसम में आती है और इसलिए इस दिन वाटरप्रूफ और लाइट मेकअप का ही उपयोग करना चाहिए.
क्लीजिंग मिल्क
मेकअप की शुरुआत करने से पहले स्किन को क्लिन करना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप क्लीजिंग मिल्क का भी उपयोग कर सकते हैं.
बर्फ से हल्की सी मसाज
स्किन को साफ करने के बाद बर्फ का टुकड़ा कपड़े में लेकर उससे चेहरे पर हल्की सी मसाज करें. इससे चेहरा फ्रेश हो जाता है और मेकअप भी लंबे समय तक फ्रेश नजर आता है.
प्राइमर पर लगाएं
फिर चेहरे पर प्राइमर पर लगाएं और इसके बाद अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन का उपयोग करें.
आई मेकअप
इसके बाद बारी आती है आई मेकअप की जो कि आपके मेकअप में चार चांद लगाता है. ध्यान रखें कि आई मेकअप के लिए आईशैडो अपनी ड्रेस के कलर के अनुसार ही सिलेक्ट करें. आप चाहें तो गोल्डर आईशैडो पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
आईशैडो
आईशैडो लगाने के बाद आंखों को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए मस्कारा, आई लाइनर और काजल का भी उपयोग कर सकते हैं.
हल्के रंग का लिपस्टिक शेड
ध्यान रखें कि अगर आप आई मेकअप पर फोकस कर रही हैं तो लिपस्टिक का शेड हल्के रंग का सिलेक्ट करें. क्योंकि आई और लिप्स दोनों डार्क कलर के होंगे तो मेकअप निखर कर नहीं आएगा. इसलिए अगर आईशैडो डार्क कलर का है तो लाइट पिंक लिपस्टिक उपयोग कर सकती हैं.
ब्लश व हाईलाइटर
इसके बाद गालों पर ब्लश व हाईलाइटर जरूर लगाएं. जिसके बाद आपका चेहरा निखर कर आएगा. मेकअप पूरा होने के बाद मेकअप फिक्सर लगाना न भूलें.
बिंदी और सिंदूर
सबसे महत्वपूर्ण बात है कि हरियाली तीज के दिन मेकअप कर रही हैं तो माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर के बाद यह मेकअप अधूरा है. इसलिए बिंदी और सिंदूर लगाकर मेकअप कंप्लीट करें.
Source : News Nation Bureau