Dandruff Treatment and Remedies: सिर से Dandruff हमेशा के लिए हो जाएगा छूमंतर, जब इन नुस्खों को अपनाएंगे निरंतर

सर्दी के मौसम में बालों में डैंड्रफ (dandruff treatment) की प्रॉब्लम सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. जिसके कारण हेयर फॉल, हेयर लॉस बालों का कमजोर होना जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती है. लेकिन, इन घरेलू तरीकों से हमेशा के लिए डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा.

author-image
Megha Jain
New Update
Dandruff Treatment and Remedies

Dandruff Treatment and Remedies( Photo Credit : istock)

Advertisment

सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशानी बालों और स्किन को आती है. इस मौसम में जहां स्किन ड्राई होने लगती है. वहीं बालों (dandruff treatment) में डैंड्रफ भी सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. जिससे आदमी और औरतें दोनों ही परेशान हो जाते है. इसकी वजह से बालों में खुजली शुरू हो जाती है. जब आप वो खुजली सबके सामने करते हैं तो वो कपड़ों पर झड़ने लगता है. इससे बालों की ग्रोथ (Overnight dandruff treatment) पर तो इफेक्ट पड़ता ही है. लेकिन, साथ में आपकी इमेज पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है. इसी के कारण हेयर फॉल, हेयर लॉस, (how to remove dandruff) बालों का कमजोर होना जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती है. वैसे तो बालों में डैंड्रफ का मेन रीजन विटामिन और मिनरल्स की कमी होना ही है.  तो, चलिए आपकी प्रॉब्लम का सोल्यूशन ढूंढ़ते हुए आपको कुछ ऐसे घरेलू (health care tips) उपाय बताते है जिससे आपको इस डैंड्रफ (home remedies for dandruff) से कुछ ही दिनों में छुटकारा मिल जाएगा. 

                                                      publive-image

नारियल का तेल 
इन उपायों की लिस्ट में सबसे पहले कॉकॉनट ऑयल (coconut oil) यानी कि नारियल तेल आता है. बस, इसे इस्तेमाल करने के लिए आप नारियल के तेल में थोड़ा-सा कपूर पाउडर मिलाकर एक महीने तक लगाएं. इस से डैंड्रफ की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है. इसके साथ ही बाल मजबूत होते हैं (How to cure dandruff permanently) और टाइम से पहले सफेद भी नहीं होते.

                                                        publive-image

नीम का तेल 
वहीं इसमें दूसरे नंबर पर नीम आता है. जिसका इस्तेमाल आपने कई बीमारियों और आर्युवेदिक दवाईयों को बनाने में सुना होगा. नीम (neem oil) बॉडी की हर तरह की प्रॉब्लम के लिए फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल करने के लिए नीम के पत्तों में कपूर मिलाकर लगाएं. ये प्रोसेस करने से कुछ ही हफ्तों में डैंड्रेफ से छुटकारा मिल जाएगा. आप जैतून के तेल में बारीक पिसी नीम को मिलाकर भी बालों की (dandruff treatment at home) जड़ों में लगा सकते हैं और घंटे भर बाद बाल धो लें.

                                                        publive-image

दही
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के पुराने और कारगर उपायों में से एक दही (curd) का इस्तेमाल करना है. दही स्कैल्प पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. बाद में बालों को धो लें. 

                                                        publive-image

एलोवेरा
बालों के लिए एलोवेरा बहुत फायदेमंद होता है. इसलिए, आप अपने बालों में एलोवेरा (aloe vera) जेल लगा सकते हैं. एलोवेरा के रस को अपने स्कैल्प पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें. बाद में हेयर वॉश कर लें. इससे आपको पॉजिटिव रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे.  

Coconut Oil Aloe Vera Home remedies For Dandruff how to remove dandruff dandruff treatment at home how to cure dandruff permanently How to remove dandruff in one day neem oil How to remove dandruff quickly overnight dandruff treatment Dandruff Treatment a
Advertisment
Advertisment
Advertisment