होली (Holi) के दिन जमकर रंग खेलने के बाद लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी रंग छुड़ाने में होती है. रंगों से बाल डैमेज होने लगते हैं. रूखे बालों की केयर बहुत जरूरी है क्योंकि इसे नजरअंदाज करना बड़ी समस्या पैदा कर सकता है. होली खेलने के बाद लोगों को बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है. साथ ही कई लोगों को सिर की त्वचा पर इन्फेक्शन हो जाता है. रंग खेलने से पहले तमाम एहतियात बर्तने जितने जरूरी हैं, उतना ही जरूरी है बाद में देखभाल करना. जानिए, किस तरह बालों की केयर कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे किस तरह रंगों का असर बालों से हटाया जा सकता है.
होली खेलने से पहले कैसे करें देशभाल?
होली खेलने से पहले लगाएं ये चीजें मिलाकर लगाएं-
- ऑलिव ऑयल
- नारियल तेल
- कैस्टर ऑयल
- इन तीनों तेलों का मिश्रण त्वचा और बालों में लगाएं
होली खेलते वक्त क्या करें?
- धूप में होली न खेलें. ऐसा करने से बालों पर रंगों का असर कम होगा.
- धूप में रंग खेतले वक्त आप कैप या कपड़े से सिर ढक लें.
- होली खेलते वक्त बालों को खुला न रखें.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips : स्किन टाइप के हिसाब से करें इसकी देखभाल, अपनाएं ये टिप्स
होली के दिन सभी जमकर रंग खेलते हैं लेकिन रंग छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. होली खेलने से पहले अगर आप अपने सिर में बालों पर हेयर सीरम या कंडीशनर का उपयोग कर लेगें तो इससे बालों को गुलाल के रंगों की वजह से होने वाले सूखेपन और सूर्य की किरणों के नुकसान से भी बचाव मिलेगा. इसके लिए आप थोड़ी से हेयर क्रीम लेकर उसे दोनों हथेलियों पर फैलाकर बालों की हल्की-हल्की मालिश करें. अगर आपके पास हेयर क्रीम ना हो तो नारियल तेल की भी बालों पर मालिश कर सकते है. इन टिप्स को अपनाकर आप रंगों से बालों को होने वाले नुकसान को बचा सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- होली खेलने के बाद लोगों को बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है.
- जानिए, किस तरह बालों की केयर कर सकते हैं.