Home Remedies For Whitening Skin : जमाना चाहें कितना भी आगे बढ़ गया हो और कितने ही कॉस्मैटिक्स आते हो... लेकिन फिर भी आज कौन ही होगा जो गोरा रंग नहीं चाहता? लड़का हो या फिर लड़की हर कोई गोरी और निखरी रंगत की चाहत रखता है. अब कुछ लोगों को तो जन्म से ही गोरा रंग मिलता है, लेकिन कुछ लोग सांवले रंग के होते हैं, मगर वह कुछ घरेलू उपाय करके अपने रंग को काफी हद तक गोरा कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 10 रामबाण घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने रंग को एक या दो टोन तक फेयर कर सकते हैं. यकीन ना हो, तो आप इसे एक बार जरूर ट्राई करके देखें और सबसे अच्छी बात है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली हर चीज आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएगी.
दही और चावल का पैक : एक चमच दही और एक चमच चावल को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और सुबह को गर्म पानी से धो लें.
हल्दी और टमाटर का पैक : एक छोटा चम्मच हल्दी और दो छोटे टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें.
आलू और दही का पैक : एक छोटा आलू उबालें और उसे पीस लें, फिर इसमें दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.
नींबू और शहद : नींबू का रस और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर 15-20 मिनट बाद धो लें.
बेसन और दही का स्क्रब : बेसन में थोड़ा सा नींबू रस और दही मिलाकर एक स्क्रब बनाएं और इससे चेहरे को मसाज करें. फिर ठंडे पानी से धो लें.
ध्यान दें कि त्वचा के लिए यह उपाय प्रतिदिन नहीं किए जाने चाहिए, क्योंकि इससे त्वचा को और भी समय लगता है विशेषज्ञ से सलाह प्राप्त करना सुरक्षित होता है।
Source : News Nation Bureau