Makeup Tips: कैसे लगाएं फाउंडेशन कि मेकअप के बाद चेहरे पर ना आएं पैच

Beauty Tips: मेकअप करना हर लड़की को पसंद है. मेकअप करते समय सबसे ज्यादा गलतियां लड़कियां फाउंडेशन लगाते समय करती हैं. तो आपको मेकअप का ये फर्स्ट स्टेप कैसे अप्लाई करना है आइए बताते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
how to apply foundation

Makeup Tips ( Photo Credit : pixabay.com)

Advertisment

Makeup Tips: खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए लड़कियां मेकअप करती हैं. मेकअप अच्छा हुआ तो आप पर सबकी नज़र आकर टिकती है और मेकअप अगर खराब हुआ तो आपका पूरा कॉन्फीडेंस ही खत्म हो जाता है. लोग आपको अजीब नज़रों से देखने लगते हैं. मेकअप में सबसे इंपोर्टेंट होता है फाउंडेशन. जैसा इसके नाम से ही आप समझ सकते हैं कि ये मेकअप की फाउंडेशन होती है. लड़कियां सबसे ज्यादा गलती फाउंडेशन लगाने में ही करती हैं. आप जितना आराम से समय लगाकर अपने चेहरे पर फाउंडेशन अप्लाई करेंगी उतना ही ग्लो आपको स्किन पर नज़र आएगा. मेकअप ऐसा होना चाहिए कि वो आपकी स्किन ही लगे. तो आपको प्रोफेशनल मेकअप जैसा लुक चाहिए तो फाउंडेशन लगाने का सही तरीका सबसे पहले जान लें.

- फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को फेसवॉश से क्लीन करें.

- चेहरे को सुखाने के बाद इस पर सबसे पहले मॉइश्चराइजर लगाएं. ध्यान रखें 2-3 बूंद मॉइश्चराइजर की काफी हैं. स्किन ऑयली है तो आप इस पर gel भी लगा सकती हैं.

- पेची मेकअप से बचने के लिए मॉइश्चराइजर के बाद स्किन पर प्राइमर जरूर लगाना चाहिए. हथेली से नहीं बल्कि उंगली से प्राइमर को स्किन के उस हिस्से पर लगाएं जहां ज्यादा पोर्स होते हैं. पूरे चेहरे पर प्राइमर लगाने की गलती ना करें.

- अपनी स्किन टोन के हिसाब से अब फाउंडेशन लें और इसे डायरेक्ट लगाने की गलती ना करें. फाउंडेशन में कंसीलर को मिलाकर लगाने से स्किन पर मेकअप का फील नहीं आता बल्कि ये स्किन कलर का हो जाता है और आसानी से आपकी स्किन को पोर्स में एडजस्ट हो जाता है.

- मिक्स फाउंडेशन को उंगली पर लेकर चेहरे पर डॉट डॉट करते हुए लगाएं.

- ब्रश के फाउंडेशन को चेहरे पर फैला लें.

- मेकअप स्पंज को पानी में गीला कर अच्छे से निचोड़ लें और फिर इसे चेहरे पर टैब टैब करते हुए लगाएं. ध्यान रखें रगड़ना नहीं है जितना सॉफ्ट आप मेकअप को अप्लाई करेंगी उतना ही ग्लो चेहरे पर नज़र आएगा.

अब आपके चेहरे पर फाउंडेशन अच्छे से लग चुका है कम से कम 5 मिनट बाद बाकि का मेकअप अप्लाई करें. इससे फाउंडेशन आपकी स्किन के अंदर अच्छे से रम जाएगा और जब आप ऊपर से  ब्लशर और ब्रॉन्ज़र लगाएंगी तो चेहरा खिला-खिला नज़र आएगा.

यह भी पढ़ें: Nail Care Tips: नाखून टूट जाते हैं या पीले पड़ जाते हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपके बहुत काम आएंगे

मेकअप बेस यानि फाउंडेशन का सही तरीके से चेहरे पर सेट होना बेहद जरूरी है. इसलिए आप मेकअप करते समय इसमें बिल्कुल भी गलती ना करें. फाउंडेशन एक बार सेट हो जाए तो फिर हल्का सा मेकअप भी आपके चेहरे पर खिलकर आएगा

इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए न्यूज़ नेशन पर आप हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिये

Beauty Tips Makeup Tips makeup mistakes common makeup mistakes
Advertisment
Advertisment
Advertisment