Nail Care Tips: नाखून टूट जाते हैं या पीले पड़ जाते हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपके बहुत काम आएंगे

Nail Care Tips: हाथों की खूबसूरती नाखूनों से होती है और नाखून ही खराब हो जाए तो फिर क्या करें. अरे परेशान ना हो हम आपको नाखूनों को सुंदर और चमकदार बनाने के टिप्स दे रहे हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
nail care tips

Nail Care Tips ( Photo Credit : Pixabay)

Advertisment

Nail Care Tips: नाखूनों से ही हाथ और पैर की खूबसूरती होती है. कई लोगों की ये परेशानी होती है कि उनके नाखून बहुत कमजोर हैं और बढ़ते ही टूट जाते हैं. खासकर जिन लड़कियों को नाखूनों की समस्या है उनके हाथों की सारी खूबसूरती इस वजह से कम हो जाती है. ऐसी भी कई लड़की और महिलाएं हैं जिनके नाखूनों का रंग अपने आप पीला पड़ जाता है. वैसे तो ये किसी बिमारी के संकेत भी हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है तो आप अपने हाथों के नाखून को कैसे और सुंदर, चमकदार और मजबूत बना सकते हैं आइए जानते हैं. 

नाखून चमकदार बनाने के टिप्स 
अगर आपके नाखून चमकदार नहीं हैं तो आप एक बाउल में पानी लें और इसमे थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर उसमें अपने नाखून देर तक डुबोकर रखें. 20-25 मिनट बाद आप पानी से हाथ बाहर निकालकर कॉटन बॉल्स से उसे साफ कर लें. पहली बार में ही आपको फर्क दिखने लगेगा.

नाखूनों का पीलापन दूर करने के टिप्स
खासकर रसोई का काम करने वाले लोगों के हाथ के नाखून ज्यादातर पीले ही नज़र आते हैं. ऐसे में आप एक बाउल में पानी लेकर उसमें 1-2 नींबू निचोड़ लें, और उसमें अपने हाथों को 15-20 मिनट के लिए डूबोकर रखें. हाथ बाहर निकालकर साफ पानी से धोएं और फिर कोई क्रीम लगा लें. हाथों का पीलापन कम हो जाएगा. 

publive-image

नाखून से पास का मांस निकलने की समस्या
कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि नाखूनों के पास से मांस निकलने लगता है उसे क्यूटिकल कहते हैं और मार्केट में बहुत अच्छे  क्यूटिकल ऑयल मिलते हैं जो आप उस एरिया पर अप्लाई कर सकते हैं.  

नाखूनों की ड्राईनेस दूर करें
कई लोगों के नाखून बहुत ही ड्राई नज़र आते हैं. पहले तो ऐसे लोगो को बहुत पानी पीना चाहिए लेकिन फिर भी ऐसा हो रहा है तो आपको इन पर नियमित  तेल या क्रीम लगानी चाहिए. आप बादाम का तेल लगाएंगे तो आपको इससे ज्यादा फायदा होगा

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: सिर्फ 5 रुपये में चमकाएं हाथ, आपके हाथों को देख अमीरों को भी हो जाएगी जलन

तो आप अगर इन घरेलू नुस्खों पर काम करेंगी तो अपने नाखूनों से जुड़ी समस्या को जड़ से खत्म कर सकेंगी. नाखूनों का सुंदर होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप नियमित रूप से अपने हाथों का ध्यान रखें. समय-समय पर हाथो का मेनिक्योर करें या किसी पार्लर जाकर करवाएं. 
इसी तरह की और स्टोरी पड़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिये. 

Beauty Tips gharelu nuskha nail care tips Home Remedies For Beauty nail problem
Advertisment
Advertisment
Advertisment