Nail Care Tips: नाखूनों से ही हाथ और पैर की खूबसूरती होती है. कई लोगों की ये परेशानी होती है कि उनके नाखून बहुत कमजोर हैं और बढ़ते ही टूट जाते हैं. खासकर जिन लड़कियों को नाखूनों की समस्या है उनके हाथों की सारी खूबसूरती इस वजह से कम हो जाती है. ऐसी भी कई लड़की और महिलाएं हैं जिनके नाखूनों का रंग अपने आप पीला पड़ जाता है. वैसे तो ये किसी बिमारी के संकेत भी हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है तो आप अपने हाथों के नाखून को कैसे और सुंदर, चमकदार और मजबूत बना सकते हैं आइए जानते हैं.
नाखून चमकदार बनाने के टिप्स
अगर आपके नाखून चमकदार नहीं हैं तो आप एक बाउल में पानी लें और इसमे थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर उसमें अपने नाखून देर तक डुबोकर रखें. 20-25 मिनट बाद आप पानी से हाथ बाहर निकालकर कॉटन बॉल्स से उसे साफ कर लें. पहली बार में ही आपको फर्क दिखने लगेगा.
नाखूनों का पीलापन दूर करने के टिप्स
खासकर रसोई का काम करने वाले लोगों के हाथ के नाखून ज्यादातर पीले ही नज़र आते हैं. ऐसे में आप एक बाउल में पानी लेकर उसमें 1-2 नींबू निचोड़ लें, और उसमें अपने हाथों को 15-20 मिनट के लिए डूबोकर रखें. हाथ बाहर निकालकर साफ पानी से धोएं और फिर कोई क्रीम लगा लें. हाथों का पीलापन कम हो जाएगा.
नाखून से पास का मांस निकलने की समस्या
कई लोगों के साथ ये समस्या होती है कि नाखूनों के पास से मांस निकलने लगता है उसे क्यूटिकल कहते हैं और मार्केट में बहुत अच्छे क्यूटिकल ऑयल मिलते हैं जो आप उस एरिया पर अप्लाई कर सकते हैं.
नाखूनों की ड्राईनेस दूर करें
कई लोगों के नाखून बहुत ही ड्राई नज़र आते हैं. पहले तो ऐसे लोगो को बहुत पानी पीना चाहिए लेकिन फिर भी ऐसा हो रहा है तो आपको इन पर नियमित तेल या क्रीम लगानी चाहिए. आप बादाम का तेल लगाएंगे तो आपको इससे ज्यादा फायदा होगा
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: सिर्फ 5 रुपये में चमकाएं हाथ, आपके हाथों को देख अमीरों को भी हो जाएगी जलन
तो आप अगर इन घरेलू नुस्खों पर काम करेंगी तो अपने नाखूनों से जुड़ी समस्या को जड़ से खत्म कर सकेंगी. नाखूनों का सुंदर होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप नियमित रूप से अपने हाथों का ध्यान रखें. समय-समय पर हाथो का मेनिक्योर करें या किसी पार्लर जाकर करवाएं.
इसी तरह की और स्टोरी पड़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिये.