Sawan 2024: सावन भोले बाबा का प्रिय महीना माना जाता है. इसी के साथ भोले बाबा को हरा रंग भी काफी प्रिय है. हिंदू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सावन में भोले बाबा माता पार्वती के साथ अपने भक्तों से मिलने आते है. साथ ही सावन में भोले बाबा काफी प्रसन्न रहते है और भक्तों की मनोकामना पूरी करते है. इस महीने में भोले बाबा के भक्तों में उमंग देखने को मिलता है. इस महीने भक्त बाबा भोले को अलग अलग तरीकों से प्रसन्न करते है. सावन का महीना 22 जुलाई से शुरु हो रहा है और इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा. वहीं इस महीने में ग्रीन साड़ी पहनने वाली महिलाओं को ब्लाउज की बड़ी टेंशन रहती है. समझ ही नहीं आता की कौन सी साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज ट्राई करें. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आप किस साड़ी के साथ कौन सा ब्लाउज मिक्स एंड मैच कर सकती हैं. जिससे आप अट्रैक्टिव लगेंगी.
सिल्वर ब्लाउज करें ट्राई
आप ग्रीन साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज ट्राई कर सकती है. आप इसके साथ ड्राक ग्रीन कलर की साड़ी लें. इससे आप काफी यूनिक लगेंगी. साथ ही आप इसके साथ प्लेन ग्रीन साड़ी ले सकती हैं.
लाइट ग्रीन या डार्क ग्रीन करें ट्राई
आप अपनी साड़ी से अपोजिट कलर ट्राई करें. यानी की आपकी साड़ी अगर लाइट कलर की है. तो आप उसके साथ डार्क कलर का ब्लाउज ट्राई करें. इसके अलावा अगर आपकी साड़ी डार्क कलर की है. तो आप लाइट कलर का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- World Weird Diseases: दुनिया की पांच Weird Diseases, जिनके बारे में सुनते ही आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
गुलाबी ब्लाउज करें ट्राई
आप डार्क ग्रीन कलर के साथ पिंक कलर का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. आप इसे डार्क कलर की साड़ी के साथ ट्राई करें. इससे आपका लुक निखर के आएगा.
डबल शेड का ब्लाउज करें ट्राई
काफी सारी साड़ी ऐसी होती है. जिसमें डबल शेड का काम होता है. उनका साथ आप डबल शेड ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं. आप इसे नेकलाइन के साथ भी ट्राई कर सकती हैं.
Source : News Nation Bureau