Jewellery trends 2024: ज्वेलरी पहनने का शौक हर लड़की और महिला को होता है. किसी को हैवी तो किसी को लाइट ज्वेलरी कैरी करना पसंद होता है. फैशन एक्सेसरीज में ज्वेलरी की खास जगह होती है. ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी ज्वेलरी में ढेरों ट्रेंड्स देखे गए. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 2024 में कौन सी ज्वेलरी डिजाइंस हिट हो रही हैं. अगर आपके ज्वेलरी क्लेक्शन वे शामिल नहीं हैं, तो आप भी एक बार इन्हें खरीदने के बारे में सोच सकती हैं. इन्हें पहनकर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा रिच लुक पा सकती हैं. तो इन डिजाइंस को अपने ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करें.
एमराल्ड ज्वेलरी
एमराल्ड एक प्रकार का प्रेशियस स्टोन होता है और इस स्टोन को ज्वेलरी में भी इस्तेमाल किया जाता है. अंबानी परिवार की वेडिंग में इस ज्वेलरी को खूब पहने देखा गया.इस वर्ष एमराल्ड ज्वेलरी को बहुत पसंद किया गया. बेस्ट बात तो यह है कि डायमंड,गोल्ड और कुंदन सभी के साथ एमराल्ड का मैच बहुत ही खूबसूरत नजर आता है. एथनिक आउटफिट के साथ एमराल्ड ज्वेलरी अगर आप क्लब करती हैं, तो आपके लुक में चार-चांद लग जाते हैं.
पर्ल ज्वेलरी
पर्ल ज्वेलरी का फैशन नया नहीं है. लेकिन हर साल इसकी डिजाइन में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. वर्षों से पर्ल ज्वेलरी हम महिलाओं की फेवरेट रही है. जैसे-जैसे वक्त बीतता गया वैसे-वैसे पर्ल ज्वेलरी में बहुत सारे बदलाव आते गए. आज भी हम महिलाओं की पहली पसंद पर्ल ज्वेलरी ही है. बेस्ट बात तो यह है कि पर्ल ज्वेलरी को आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. पर्ल में आपको चोकर, रानी हार, लेयर्ड नेकलेस और स्टाइलिश ट्रेंडी ज्वेलरी भी मिल जाएगी.
ऑक्सिडाइस्ड ज्वेलरी
ऑक्सिडाइस्ड ज्वेलरी भी इन दिनों खूब ट्रेंड में है. न केवल सेलिब्रिटीज ने बल्कि आम महिलाएं भी इसे खूब पसंद करती हैं. ऑक्सिडाइस्ड ज्वेलरी भी आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. इसमें आपको लाइट और हैवी वेट दोनों तरह की ज्वेलरी सेट मिल जाएंगे. केवल ज्वेलरी सेट ही नहीं ऑक्सिडाइस्ड ज्वेलरी में आपको सिंगल एवं डिजाइनर इयररिंग्स, ब्रेसलेट और पायल आदि मिल जाएंगी. आप साड़ी, सलवार कमीज, लहंगा और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी ऑक्सिडाइस्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं. बाजार में आपको इस ज्वेलरी की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी.
टेम्पल ज्वेलरी
इस साल टेम्पल ज्वेलरी का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है. खासतौर टेम्पल ज्वेलरी वाले इयररिंग्स काफी लोकप्रिय रहे. वैसे तो यह साउथ इंडियन ट्रेडिशनल ज्वेलरी स्टाइल है, मगर इसे अब नॉर्थ इंडियन ब्राइड्स भी पहना खूब पसंद कर रही हैं. इसे टेम्पल ज्वेलरी इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें हिंदू देवी-देवता की प्रतिमाएं बनी होती हैं. आपको बाजार में टेम्पल ज्वेलरी में केवल इयररिंग्स भी मल जाएंगे. एक्ट्रेस मॉनी रॉय ने अपनी शादी में इसे पहना था.
हूप्स ज्वेलरी
इयररिंग्स में हूप्स और डैंगलर्स को भी पसंद किया जा रहा है. इस वर्ष इनमें वैरायटी भी खूब देखी गई और कई शेप और साइज में ये उपलब्ध नजर आए. वैसे शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'चुपके-चुपके' से हूप्स और डैंगलर्स का फैशन आया था. मगर यह आज भी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau