त्योहारों का मौसम आ चुका है, करवाचौथ पर हर औरत की इच्छा होती है कि उसकी त्वचा चमके और वह खूबसूरत दिखे। सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए बेबी ऑयल, गुलाब जल और मिल्क मास्क से आप अपने चेहरे पर चमक लाकर रविवार को करवाचौथ का जश्न मना सकती हैं।
- रोजाना 6-8 गिलास पानी पीने से आपकी त्वचा में नमी बरकरार रहेगी और चमकदार दिखेगी। यह आपके शरीर से हानिकारक टॉक्सिक्स को निकाल कर आपकी त्वचा में चमक लाता है।
- चेहरे को धोने और साफ करने के लिए गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करें, ताकि त्वचा पर जमी गंदगी हट जाए।
- चाय या कॉफी के रूप में कैफीन का सेवन नहीं करें। अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि यह उन्हें दिनभर चुस्त-दुरुस्त और ऊर्जावान रखने में मदद करता है। यह शरीर में नमी को कम कर सकता है। आप ग्रीन टी का सेवन कर सकती है।
- चेहरे की बेबी ऑयल से मालिश करें। यह हर प्रकार की त्वचा के लिए ठीक होता है।
- अपनी आंखों का खास ख्याल रखें। आंखों की नमी बरकरार रखें और पूरा आराम लेने की कोशिश करें। सोने से पहले आंखों की क्रीम जरूर लगाएं।
- शहद और मिल्क मास्क को लगाएं। दो छोटा चम्मच दूध, एक छोटा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर इसे 20 मिनट तक लगाएं रखने के बाद सूखने पर गुनगुने पानी से धो लीजिए।
और पढ़ें: भारत में 10 में से 8 लोग होते है ऑनलाइन उत्पीड़न का शिकार, दिल्ली और मुंबई टॉप पर
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau